JEE Main 2025 की दूसरे परीक्षा तारीखों के टकराव की स्थिति में NTA क्या करेगा? जेईई मेन एग्जाम की डेट रीशेड्यूल होगी!​

 JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही होंगी, ऐसे में छात्र इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बोर्ड परीक्षाओं के साथ वे जेईई परीक्षा कैसे देंगे?

Will NTA Reschedule JEE Main 2025 Exam: जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक किया जाना है. ऐसे में संभव है कि जेईई मेन 2025 एग्जाम डेट का दूसरे परीक्षा तारीखों के साथ क्लैश हो. उस दौरान किसी बोर्ड की थ्योरी परीक्षा तो नहीं है लेकिन सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम स्टेट बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षाएं 2025 हो सकती हैं. ऐसे में देशभर के छात्र इस बात को लेकर परेशान हैं कि जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा के दौरान उनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं हुईं तो वे क्या करेंगे? क्या जेईई मेन 2025 की दूसरे परीक्षा तारीखों के टकराव की स्थिति में एनटीए परीक्षा को रीशेड्यूल करेगा. हाल ही में एनटीए ने जेईई मेन 2025 को लेकर एएफएक्यू यानी अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) की लिस्ट जारी की है, जिसमें ये सवाल पूछे जा रहे हैं. 

JEE Main 2025 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक, आज ही अप्लाई करें

जेईई मेन 2025 एफएक्यू में यह पूछा जा रहा है- क्या होगा यदि जेईई मेन 2025 परीक्षा किसी अन्य परीक्षा से टकराती है? तो इस सवाल के जवाब में एनटीए ने कहा किसी अन्य राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय परीक्षा के साथ टकराव की स्थिति में आवंटित परीक्षा तिथि में बदलाव नहीं किया जाएगा.

सीबीएसई बोर्ड, एमपी बोर्ड, यूपी बोर्ड समेत तमाम स्टेट की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो रही हैं. ऐसे में जेईई मेन 2025 के साथ सीबीएसई बोर्ड और दूसरे बोर्ड की थ्योरी परीक्षा की डेट क्लैश नहीं कर रही हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू हैं, ऐसे में सीबीएसई बोर्ड की तरह दूसरे बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट भी  जेईई मेन 2025 सत्र 1 एग्जाम डेट के साथ टकरा सकती है. सीबीएसई बोर्ड और तमाम स्टेट बोर्ड की बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए थ्योरी परीक्षाओं के साथ प्रैक्टिकल या इंटर्नल असिस्मेंट परीक्षा देना जरूरी होता है. 

NVS Admission 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं, 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि फिर बढ़ी

एनटीए द्वारा जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो सत्र में किया जाता है. जेईई मेन 2025 का पहला सत्र जनवरी में जबकि दूसरा सत्र अप्रैल में होगा. जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. वहीं जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा का आयोजन 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा. 

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख जारी, 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी

 NDTV India – Latest