April 3, 2025

JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू, शिफ्ट 1 में बीई, बीटेक पेपर​

JEE Main 2025 Exam: जेईई मेन 2025 सत्र 2 की परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. पेपर हल करने से पहले उम्मीदवारों को यह सत्यापित करना होगा कि कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित प्रश्नपत्र उनके विषय से मेल खाता है.

JEE Main 2025 Exam: जेईई मेन 2025 सत्र 2 की परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. पेपर हल करने से पहले उम्मीदवारों को यह सत्यापित करना होगा कि कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित प्रश्नपत्र उनके विषय से मेल खाता है.

JEE Main 2025 Session 2 Exam Begins: जेईई मेन 2025 सत्र 2 की परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है, फर्स्ट शिफ्ट में बीई, बीटेक का पेपर हो रहा है, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा. सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. जेईई परीक्षा में शामिल होने के लिए फीमेल और मेल कैंडिडेट्स को अंगूठियां, कंगन और झुमके पहनने की मनाही है. लड़कों को मोटे सोल वाले जूते पहनने की अनुमति नहीं है, वहीं स्कार्फ पहनकर परीक्षा हॉल में लड़कियों को एंट्री नहीं दी जाएगी. साधारण कपड़े पहनें उम्मीदवारों को ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने जेईई मेन एडमिट कार्ड और एक फोटो आईडी प्रूफ को लेकर जाना होगा.

CBSE बोर्ड का बड़ा ऐलान, अब ‘डमी स्कूल’ के छात्र नहीं दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल, 2025 तक चलेगी. जेईई पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक) 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 2 (बी.आर्क और बी.प्लानिंग) 8 और 9 अप्रैल को होगा. प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एनटीए देश भर के विभिन्न शहरों में जेईई मेन 2025 का आयोजन कर रहा है, जिसमें 15 परीक्षाएं विदेश में होंगी.

टॉप 2.5 लाख देंगे जेईई एडवांस्ड

जेईई मेन 2025 सत्र 2 में सफल उम्मीदवारों को JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से एनआईटी (NIT), ट्रिपल आईटी (IIIT), जीएफटीआई ( GFTI) और अन्य प्रतिभागी संस्थानों में प्रवेश मिलेगा. वहीं जेईई मेन 2025 के टॉप 2.5 लाख योग्य उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2025) में शामिल हो सकेंगे.

CBSE New syllabus 2025: बदल गया सीबीएसई 10वीं, 12वीं का सिलेबस, जानिए क्या बदला और क्या नहीं

जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा

जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा जनवरी में हुई थी. सत्र 1 परीक्षा में 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. कुल 14 उम्मीदवारों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया. इन टॉप स्कोररों में से पांच राजस्थान से, दो दिल्ली से और दो उत्तर प्रदेश से हैं, जबकि एक-एक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और महाराष्ट्र से हैं. टॉप उम्मीदवारों में से केवल एक महिला है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.