Jharkhand Exit Poll : Matrize के एग्जिट पोट के मुताबिक झारखंड में NDA को 42-47 सीटें मिल सकती है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान खत्म हो गया है. न्यूज चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. एग्जिट पोल्स के अनुसार झारखंड में सोरेन सरकार की विदाई होती दिख रही है और राज्य की सत्ता पर NDA की वापसी होती दिख रही है. मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, राज्य में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है और झारखंड़ में इस बार भाजपा गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है, जबकि यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के साथ बने ‘इंडी’ गठबंधन को बड़ा झटका लगता दिख रहा है.
एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में भाजपा गठबंधन को 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक को 25 से 30 सीटें जीतने का दावा किया गया है, जबकि अन्य के खाते में 1 से 4 सीट जाने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, Peoples Pulse ने भी अपने एग्जिट पोल में NDA को 44-53 सीटें दी है तो वहीं इंडिया गठबंधन को 25-37 सीटें दी है.
झारखंड में वोटिंग खत्म
झारखंड के आखिरी फेज की 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. दूसरे फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं. राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो नीत ‘इंडिया’ गठबंधन और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच कड़ी टक्कर है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था.
झारखंड चुनाव में सत्तारूढ़ झामुमो नीत ‘इंडिया’ गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के बल पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इसे हासिल करने की कोशिश कर रहा है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक 38 विधानसभा सीट पर 67.59 मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा.
एग्जिट पोल के नतीजे
बता दें कि झारखंड में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन होने का इतिहास रहा है. 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत होती है. साल 2019 के विधानसभा चुनावों में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीटें और एनडीए को 25 सीटें मिली थी.
NDTV India – Latest