Kisan Vikas Patra interest rate: KVP को डाकघरों और चुनिंदा बैंकों से खरीदा जा सकता है. जिसमें न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है और निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है.
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra – KVP) सरकार द्वारा समर्थित एक छोटी बचत योजना (Government Small Savings Scheme) है. इस स्कीम को एक निश्चित अवधि में आपके निवेश को दोगुना करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें निवेश करने वाले को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है और इसमें मैच्योरिटी के समय निवेश की रकम दोगुनी (Kisan Vikas Patra Double your Money) होकर मिलती है. इस योजना का लक्ष्य है आम लोगों में बिना रिस्क वाले लंबे समय तक के निवेश को बढ़ावा देना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने भविष्य के लिए रकम को जोड़ सकें. KVP को डाकघरों और चुनिंदा बैंकों से खरीदा जा सकता है. जिसमें न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है और निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है.
KVP के तहत पैसे को डबल होने में कितना समय लगता है?
किसान विकास पत्र के जरिए आपका निवेश कितने समय में डबल हो जाएगा यह आपके निवेश के समय जो ब्याज दर होगी उस पर निर्भर करेगा. मौजूदा समय में यह सरकारी स्कीम 7.5% की दर के साथ गारंटीड रिटर्न ऑफर कर रही है. जिसका मतलब है कि आपकी निवेश की गई रकम लगभग 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में दोगुनी हो जाएगी. आपके निवेश को दोगुना करने की अवधि सरकार द्वारा घोषित ब्याज दर से जुड़ी होती है, इसलिए निवेश से पहले मौजूदा दरों की जांच करना जरूरी है.
शुरुआत में किसानों के लिए शुरू की गई यह योजना अब सभी के लिए खुली है, जो निवेश पर गारंटीड रिटर्न की पेशकश करती है. कम से कम रिस्क और निश्चित ब्याज दर के साथ, KVP उन लोगों के लिए निवेश का एक अच्छा विकल्प है जो समय के साथ अपने निवेश को दोगुना करना चाहते हैं. आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
किसान विकास पत्र के खास फीचर्स (Key features of Kisan Vikas Patra)
गारंटीड रिटर्न (Guaranteed returns): एक निर्धारित अवधि के बाद आपका निवेश दोगुना हो जाएगा.
निश्चित ब्याज दर (Fixed interest rate): इसकी ब्याज दर सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधित की जाती है, लेकिन एक बार निवेश करने के बाद, ब्याज दर आपके पूरे निवेश अवधि के लिए स्थिर रहती है. यानी आपके निवेश के समय जो ब्याज दर है, पूरी निवेश अवधि तक वह दर लागू रहेगी, भले ही बाद में ब्याज दर बढ़े या घटे.
सुरक्षा (Security): KVP भारत सरकार की स्कीम है, जो इसे सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक बनाता है.
न्यूनतम निवेश (Minimum investment): आप 1,000 रुपये से इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं, और इसमें निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं (no upper limit) है.
समय से पहले विड्रॉल (Premature withdrawal): जबकि पैसा एक निर्धारित अवधि के लिए लॉक हो जाता है, कुछ शर्तों के तहत समय से पहले विड्रॉल की इजाजत दी जाती है, जैसे मृत्यु या कोर्ट के आदेश.
किसान विकास पत्र (KVP) कैसे खरीदें?
आप पूरे भारत में किसी भी पोस्ट ऑफिस या चुनिंदा बैंकों से KVP खरीद सकते हैं. KVP आप कैसे खरीद सकते हैं, इसके बारे में स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस नीचे बताया गया है.
पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाएं: केवीपी प्रमाणपत्र (KVP certificates) किसी भी पोस्ट ऑफिस और चुनिंदा बैंकों में खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं.
आवेदन पत्र भरें: आपको एक केवीपी आवेदन पत्र (KVP application form) भरना होगा और अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर प्रोवाइड करना होगा.
भुगतान करें: आप KVP में कम से कम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं और इसे 1,000 के मल्टीपिल में बढ़ा सकते हैं.
सर्टिफिकेट: एक बार आपका पेमेंट प्रोसेस हो जाने पर, आपको अपने निवेश के प्रूफ के तौर पर एक KVP सर्टिफिकेट मिलेगा. आप अपनी सुविधा के हिसाब से फिजिकल सर्टिफिकेट या इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट (eKVP) का ऑप्शन चुन सकते हैं.
किसान विकास पत्र के फायदे (Benefits of Kisan Vikas Patra)
कम रिस्क, ज्यादा सुरक्षा: चूंकि KVP भारत सरकार द्वारा समर्थित है, इसलिए इसमें किया गया आपका निवेश सुरक्षित है.निवेश दोगुना होने की गारंटी: मार्केट कैसा भी रहे, आपका निवेश एक स्पेसिफिक पीरियड में डबल हो जाएगा.निवेश की कोई ऊपरी निवेश सीमा नहीं: अन्य सरकारी योजनाओं के विपरीत, KVP में निवेश पर कोई ऊपरी सीमा नहीं (No upper investment limit) है, जो इसे बड़ी सेविंग के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाती है.समय से पहले विड्रॉल की सुविधा: हालांकि यह एक लॉन्ग टर्म निवेश है, इसके बावजूद KVP आपात स्थिति में विड्रॉल करने की सुविधा (flexibility to withdraw in emergencies) देता है.ट्रांसफर करना आसान: KVP सर्टिफिकेट एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति और एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर (Easy to transfer) किए जा सकते हैं.
किसान विकास पत्र की कमियां (Drawbacks of Kisan Vikas Patra)
टैक्सेबल रिटर्न: KVP पर कमाया ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल (fully taxable) होता है, और दूसरी बचत योजनाओं (savings schemes) के विपरीत, इस पर सेक्शन 80C के तहत कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है.
लॉक-इन पीरियड: इस योजना में 2.5 साल का लॉक-इन पीरियड (Lock-in period) होता है, जिसका मतलब है कि विशेष परिस्थितियों के अलावा आप इस अवधि से पहले अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं.
किसान विकास पत्र उन लोगों के लिए एक सुरक्षित और बढ़िया निवेश विकल्प है जो ज्यादा रिस्क उठाए बिना समय के साथ अपना पैसा डबल करना चाहते हैं. अपने गारंटीड रिटर्न और सरकारी योजना होने की वजह से यह उन निवेशकों को आकर्षित करती है जो ज्यादा रिटर्न के बजाय स्टेबिलिटी को प्राथमिकता देते हैं. हालांकि निवेशकों को यह ध्यान रखना जरूरी है कि किसान विकास पत्र सुरक्षित होने के बावजूद, इस पर मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से टैक्सेबल होता है, जो आपकी ओवरऑल अर्निंग पर असर डाल सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
US Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप जीते तो ठीक…हारे तो क्या होगा, जानें किस बात की है चर्चा
Diwali Muhurat Trading: मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 79 724.12 पॉइंट पर बंद, निफ्टी भी 94.20 अंकों का उछाल
#FakePromisesOfCongress के जरिए PM मोदी ने कांग्रेस के चुनावी वादों की बताई हालत