Live: अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा, किरेन रिजिजू बोले- जगदीप धनखड़ पर है गर्व​

 राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर हंगामा हो रहा है. 12 बजे तक राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया है.

संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष का हंगामा लगातार चल रहा है. मंगलवार को विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. आज भी राज्यसभा में इस अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर हंगामा हो रहा है. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमें जगदीप धनखड़ पर गर्व है, हम कांग्रेस की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे. इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा होने लगा, जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं दिल्ली चुनावों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में आप अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.  उधर, दिल्ली-NCR में मंगलवार को ठंड का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. ठंड के प्रकोप से ठिठुरन देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, दिल्ली, गाजियाबाद, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज अचानक बदल दिया. कल से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं.

पढ़ें लाइव अपडेट्स:

 NDTV India – Latest