देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.
गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक गोदाम में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. गुरुग्राम के साथ ही अन्य जिलों से भी दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सेक्टर-10 पुलिस स्टेशन के एसएचओ रामबीर सिंह ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है.
सिंह ने बताया, “हमें आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिस बल यहां पहुंचा और फायर ब्रिगेड को बुलाया. 4-5 फायर गाड़ियां खाली होने के बाद वहां से निकल गई हैं और 4-5 फायर गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ है.”
सेक्टर-37 फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर जय नारायण ने बताया कि उन्हें रात 11.39 बजे गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी.
नारायण ने कहा, “हमने सभी दमकल गाड़ियों को बुला लिया है. गुरुग्राम, नूंह और झज्जर से दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं. कम से कम 20 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.”
NDTV India – Latest
More Stories
बीजेपी के पूर्व सांसद सुखबीर जौनपुरिया से गोल्डी बरार ने मांगी 5 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी
वो रोते रहे… बोले दम घुटता है: कतर की जेल में बंद अमित गुप्ता की पत्नी ने NDTV से शेयर किया दर्द
जाट को लेकर तेज हुआ विवाद तो मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, अब फिल्म से डिलीट हुआ सीन