NDTV अपने पोल ऑफ पोल्स में सभी एग्जिट पोल्स का निचोड़ पेश करेगा कि हवा का रुख किस ओर बह रहा है. हालांकि ये एग्जिट पोल्स हमेशा सही साबित नहीं हुए,कई बार नतीजे एकदम उलट आए हैं.
महाराष्ट्र की सभी 288 (एक चरण) सीटों और झारखंड की 81 सीटों (दो चरणों में) पर आज मतदान पूरा हो जाएगा. दोनों राज्यों के नतीजे यूं तो 23 तारीख को घोषित किए जाएंगे, लेकिन सबके मन में यही सवाल घूम रहा है कि सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा. तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल आज शाम में जारी होंगे, जिसमें ये अंदाजा लगाया जाएगा कि कहां किसकी सरकार बन सकती है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी बाजी मारेगा या महायुति सर्वे में लोगों का रुझान पेश किया जाएगा. झारखंड के एग्जिट पोल्स के जरिए भी कयास लगाए जाएंगे कि वहां एक बार हेमंत सोरेन सरकार की वापसी हो रही है या बीजेपी कमल का फूल खिलाने जा रही है. वहीं आज यूपी समेत 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर एग्जिट पोल्स सामने आएंगे कि आखिर कौन-सी सीट किसके खाते में जा सकती है. NDTV अपने पोल ऑफ पोल्स में सभी एग्जिट पोल्स का निचोड़ पेश करेगा कि हवा का रुख किस ओर बह रहा है. हालांकि ये एग्जिट पोल्स हमेशा सही साबित नहीं हुए,कई बार नतीजे एकदम उलट आए हैं. पिछला हरियाणा चुनाव भी इसका उदाहरण है,जिसके एग्जिट पोल्स में ज्यादातर ने कांग्रेस की सरकार बनवाई थी, लेकिन नतीजे आए तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी. हालांकि जम्मू-कश्मीर के नतीजे सटीक साबित हुए थे.
LIVE UPDATES:
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: मुंबईवाले सुस्त, गढ़चिरौली में चल रही बंपर वोटिंग, पढ़ें कहां कितना हुआ मतदान
39% VS 63%, शाबाश गढ़चिरौली! बंपर वोटिंग से मुंबई के पॉश इलाकों में रहने वालों को भी दिखा रहा आईना
JEE Main 2025 की दूसरे परीक्षा तारीखों के टकराव की स्थिति में NTA क्या करेगा? जेईई मेन एग्जाम की डेट रीशेड्यूल होगी!