महाराष्ट्र में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जहां सीएम के नाम का औपचारिक ऐलान हो सकता है. कल सीएम पद की शपथ ली जाएगी.
महाराष्ट्र विधानसभा का रिजल्ट आए दस दिन हो चुके हैं, लेकिन सूबे का अगला सीएम कौन होगा,इसकी औपचारिक घोषणा आज हो सकती है.5 तारीख को शपथ ग्रहण होगा, इसके लिए आजाद मैदान में तैयारियां की जा रही हैं. महाराष्ट्र में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है जिसमें बीजेपी के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, हालांकि सीएम की रेस में देवेंद्र फणवीस सबसे आगे हैं. बीजेपी नेता फडणवीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक आवास वर्षा में मुलाकात की थी, पिछले सप्ताह दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच ये पहली आमने-सामने की मुलाकात थी.सरकार बनाने को लेकर चल रहे महाराष्ट्र के हर अपडेट के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें.
LIVE UPDATES:
NDTV India – Latest