अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी स्थित वानसी-बोरसी में आयोजित ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में 1.1 लाख से ज्यादा महिलाएं भाग लेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. इस दौरान वे सूरत और नवसारी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. तहत कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी 7 मार्च को दोपहर 12 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से पीएम दमन के सिलवासा जाएंगे. यहां दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सिलवासा में केंद्र शासित प्रदेश के लिए 2,580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री सिलवासा में नमो अस्पताल (चरण I) का उद्घाटन करेंगे.
सिलवासा से पीएम मोदी शाम 5 बजे सूरत के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी लिंबायत हैलीपेड से 3 किमी का रोड शो भी करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे और सूरत में 2.3 लाख से अधिक लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभ वितरित करेंगे.
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी स्थित वानसी-बोरसी में आयोजित ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में 1.1 लाख से ज्यादा महिलाएं भाग लेंगी. यह आयोजन पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इसका आयोजन और संचालन पूरी तरह से महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
अमेरिका: भारतीय मूल की छात्रा डोमिनिक रिपब्लिक में रहस्यमयी तरीके से हुई गायब, तलाश में जुटी पुलिस
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में युजवेंद्र चहल के साथ दिखी ‘मिस्ट्री गर्ल’, तलाक के बीच तस्वीरें वायरल
कांग्रेस ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत को ‘प्रेरणादायक’ बताया