LIVE: लोकसभा में मंजूरी के बाद आज राज्यसभा में पेश होगा वक्फ विधेयक​

 Waqf Bill In Rajya Sabha: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया था. वक्फ विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े थे. वहीं आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

LIVE: लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित होने के बाद सरकार इसे गुरुवार को राज्यसभा में पेश करेगी. बुधवार दोपहर से शुरू हुई लोकसभा में विधेयक पर 12 घंटे से अधिक समय तक गहन चर्चा हुई और गुरुवार सुबह तक चली. वक्फ विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े. बता दें कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया था. बिल को सदन में पेश करते ही विपक्षी दलों ने विरोध शुरू कर दिया था. वक्फ विधेयक पारित होने के अलावा निचले सदन द्वारा मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की पुष्टि करने वाला एक प्रस्ताव भी पारित किया गया.

इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने के लिए सदन की बैठक रात लगभग दो बजे तक चली थी. चर्चा के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर विचार के लिए जब किरेन रिजिजू ने प्रस्ताव रखा, तो विपक्ष के कुछ सदस्यों ने मत विभाजन की मांग की. इसके पक्ष में 288 और विरोध में 232 मत पड़े. हालांकि, लॉबी क्लीयर करने के बाद कई सदस्यों को सदन में दाखिल होने देने को लेकर विवाद भी हुआ था.

वक्फ विधेयक लोकसभा में ‘जबरन’ पारित किया गया: सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में कहा कि वक्फ विधेयक लोकसभा में ‘जबरन’ पारित किया गया. वक्फ विधेयक संविधान पर खुला हमला है; यह समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में रखने की भाजपा की रणनीति का हिस्सा है. एक देश, एक चुनाव’ विधेयक भी संविधान का उल्लंघन है; हम इस कानून का पुरजोर विरोध करते हैं.

“यह अभूतपूर्व बिल है”: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर कहा, “यह अभूतपूर्व बिल है. इससे वंचित वर्ग के मुसलमानों खासकर महिलाओं का उद्धार होगा. वर्तमान समय में वक्फ की कुल संपत्ति रेलवे और रक्षा विभाग की संपत्ति के बाद है लेकिन उसकी आमदनी 153 करोड़ है. कानून बनने के बाद वक्फ की आमदनी 12,000 करोड़ हो जाएगी जिससे आश्रम, स्कूल, मदरसे बनेंगे और विभिन्न प्रकार के धार्मिक और समाज सुधार कृत्य होंगे. यह तुष्टीकरण का बिल नहीं है बल्कि मुस्लिम समुदाय के सशक्तिकरण का बिल है…”

1995 तक के कानून में कोई दिक्कत नहीं थी: BJP

लोकसभा में पारित हुए वक्फ विधेयक पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “जब जवाहरलाल नेहरू जी ने ये बिल बनाया था तब किसी को याद नहीं आया कि ये कानून क्यों बन रहा. 1995 तक के कानून में कोई दिक्कत नहीं थी और किसी को तकलीफ नहीं थी जैसा गृह मंत्री जी ने बोला, लेकिन 2013 में एक नया परिवर्तन हुआ. गृह मंत्री ने बताया कि 1913-2013 तक 70 लाख एकड़ की जमीन थी और  2013-2024 में 21 लाख एकड़ जमीन बढ़ गई. हमने किसी के द्वारा जमीन दान करते हुए नहीं सुना. कोई अमीर मुसलमान ने बड़ी संपत्ति वक्फ किया हो ये हमने कभी नहीं सुना तो ये 21 लाख एकड़ जमीन कहां से पैदा हो गई. विपक्षी को दिक्कत यह है कि 2029 आते-आते इसी वक्फ से कमाई 10,000 करोड़ से ऊपर होगी और हमारे विरोधी दल के सांसद है उनसे हर कोई पूछेगा कि 70 साल में आपने जिस वक्फ संपत्ति से 5 रुपए का भी मदद नहीं किया और उसी से मोदी जी ने कैसे हजारों और करोड़ का मदद करके दिखाया…”

 NDTV India – Latest