January 15, 2025
Live: Ndtv की 'बचपन मनाओ' मुहिम... हंसते खेलते सीखें बच्‍चे

LIVE: NDTV की ‘बचपन मनाओ’ मुहिम… हंसते-खेलते सीखें बच्‍चे​

EkStep और NDTV एक खास अभियान 'बचपन मनाओ' लेकर आया है, जो छोटे बच्चों से जुड़ा हुआ है. बच्चे खेल-खेल के जरिए बहुत कुछ सीखते हैं. सीखने और विकास की नींव खेल के रूप में होती है. ऐसे में बच्चों के लिए खेल बेहद ही जरूरी है.

EkStep और NDTV एक खास अभियान ‘बचपन मनाओ’ लेकर आया है, जो छोटे बच्चों से जुड़ा हुआ है. बच्चे खेल-खेल के जरिए बहुत कुछ सीखते हैं. सीखने और विकास की नींव खेल के रूप में होती है. ऐसे में बच्चों के लिए खेल बेहद ही जरूरी है.

EkStep औरNDTV ‘बचपन मनाओ’ (BachpanManao) अभियान लेकर आया है, जो स्पोर्ट्स के जरिए बचपन के विकास की खुशी का जश्न मनाता है. इस कार्यक्रम में बतौर गेस्ट आई डॉ. गायत्री मेनन, प्रिंसिपल फैकल्टी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने बताया कि कैसे खेल बच्चों के विकास के लिए जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि गेम ने केवल बच्चों को जीतना बल्कि हारना भी सिखाता है. बच्चों के लिए ये सिखाना भी जरूरी है कि हार होती है. ये एक स्पोर्ट्समैन स्पिरिट है. खेल बच्चे की समग्र क्षमताओं के निर्माण में मदद करता है.

इस अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव पर, #BachpanManao के लॉन्च के लिए EkStep और NDTV के साथ जुड़ें – एक अभियान जो बचपन का जश्न मनाता है! ??

आज सुबह 11 बजे से NDTV नेटवर्क पर खास चर्चा देखें. ?

? देखें: https://t.co/0T82SQ79Ze#CelebrateChildhood #InternationalKiteFestivalpic.twitter.com/G3BvkSiVzU

— NDTV India (@ndtvindia) January 14, 2025

गायत्री मेनन ने बच्चों की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने वाले आउटडोर खेल के डिजाइन करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हम बच्चों को जीवन के हर पहलू में सीखने, बढ़ने और आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं.

“पतंग उड़ाना बचपन की याद से जुड़ा है”

‘बचपन मनाओ’ कार्यक्रम में आए गुजरात, पर्यटन सचिव,राजेंद्र कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति सभी के लिए संस्कृति, रचनात्मकता और जुड़ाव का उत्सव है. आउटडोर सीखना स्थायी यादें बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और पतंग उड़ाने से बेहतर इसे मनाने का और क्या तरीका हो सकता है. कई लोगों के लिए, यह बचपन की एक प्यारी याद है. गुजरात में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव इस जीवंत परंपरा का जश्न मनाने के लिए सभी उम्र के लोगों को एक साथ लाता है. साथ ही, उन्होंने कहा कि पतंग बनाने की एक मजेदार कार्यशाला भी है, जिसका आप आनंद ले सकते हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.