Live Updates: संविधान पर चर्चा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चर्चा का जवाब दे सकते हैं. वहीं, पंजाब-हरियाणा की सीमा यानी शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान शनिवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे.
पंजाब-हरियाणा की सीमा यानी शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान शनिवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे. आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली रवाना होने के लिए तैयारी कर ली है. किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. यह मुलाकात खनोरी बॉर्डर पर हुई. मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को बातचीत का माहौल बनाना चाहिए.
संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरा होने के मौके पर लोकसभा में शुक्रवार को दो दिवसीय चर्चा शुरू हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चर्चा का जवाब दे सकते हैं.
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन शुक्रवार फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार हुए. उन्हें जेल हुई और कुछ देर में जमानत भी मिल गई. एक्टर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मचे भगदड़ केस में गिरफ्तार किया गया था. लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी दी थी. एक्टर ने इस फैसले के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी. हाईकोर्ट ने एक्टर को राहत देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी. हालांकि, जमानत मिलने के बाद भी अल्लू अर्जुन को रात जेल में बितानी होगी, क्योंकि जमानत के पेपर जेल नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में अब शनिवार को एक्टर घर जा सकेंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
हर किरदार से हंसाने वाले महमूद ने इस फिल्म में सभी को दिया था रुला, बेटे के लिए बनाई थी मूवी
‘आज जवाब तो बनता है…’, जब शायरी के अंदाज में चुनाव आयुक्त ने कह दी खरी-खरी बात
शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं था…; राजनीतिक पार्टियों के आरोपों पर इलेक्शन कमीशन ने दिए ये जवाब