प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को करेंगे नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 जनवरी को दोपहर में लगभग 12:15 बजे दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.पीएम मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम पूर्वाह्न करीब 11 बजे होगा. पीएम मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर की मेट्रो से यात्रा भी करेंगे.
इस मेट्रो रेल खंड पर रविवार को शाम पांच बजे से यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा और 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें उपलब्ध होंगी.न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है. नवनिर्मित 13 किलोमीटर के खंड में से छह किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और इसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन आनंद विहार भी शामिल है. यह पहली बार है, जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत खंड पर चलेंगी.
NDTV India – Latest