Live Updates: जैसे ही खटाखट की असलियत सामने आई, जनता ने कहा सफाचट : सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा निशाना​

 संभल हिंसा पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 2017 से अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगों में 95 फीसदी की कमी आई है. यूपी में 2017 से अब तक दंगे नहीं हुए हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में संभल हिंसा पर चर्चा के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्ष को जमकर घेरा. सीएम योगी ने कहा कि संभल की घटना और कुंदरकी की जीत, जैसे ही आपके खटाखट की असलियत सामने आई, जनता ने कहा सफाचट. साथ ही उन्‍होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 2017 से अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगों में 95 फीसदी की कमी आई है. यूपी में 2017 से अब तक दंगे नहीं हुए हैं. सपा शासन में 192 लोगों की मौत दंगों में हुई थी. जय श्री राम कहां से सांप्रदायिक नारा हो गया? हम अपने संबोधन में राम राम बोलते हैं. जय श्री राम किसी ने बोल दिया तो क्या हुआ? ये चिढ़ाने के लिए नहीं बोला गया. 

वहीं 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में किसानों की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के बैनर तले किसान 13 फरवरी को सुरक्षा बलों द्वारा दिल्ली जाने पर रोके जाने के बाद से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं.

तबला वादक जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हुसैन की बहन ने उनके निधन की खबरों का खंडन किया है. हुसैन की प्रबंधक निर्मला बचानी ने बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को रक्तचाप की समस्या थी. हुसैन हृदय संबंधी समस्या के कारण पिछले दो सप्ताह से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

वन नेशन, वन इलेक्शन’ का बिल सोमवार को लोकसभा में पेश नहीं होगा. लोकसभा की संशोधित तालिका में भी यह बिल सूचीबद्ध नहीं है. इस बिल की कॉपी लोकसभा के सभी सांसदों को भेज दी गई है, ताकि वो इसका अध्ययन कर सकें. 

LIVE UPDATES

 NDTV India – Latest