December 12, 2024
Live Updates: सड़क पर कीलें, बॉर्डर किए सील, किसानों का आज फिर दिल्ली कूच, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

LIVE UPDATES: सड़क पर कीलें, बॉर्डर किए सील, किसानों का आज फिर दिल्ली कूच, सुरक्षा के कड़े इंतजाम​

पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शनिवार को कहा था कि किसानों को उनके मुद्दों पर बातचीत के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है, लिहाजा 101 किसानों का एक समूह आठ दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च शुरू करेगा.

पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शनिवार को कहा था कि किसानों को उनके मुद्दों पर बातचीत के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है, लिहाजा 101 किसानों का एक समूह आठ दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च शुरू करेगा.

अपनी मांगी को लेकर 101 किसानों का एक समूह आज एक बार फिर से दिल्ली की ओर मार्च शुरू करेगा. शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण कुछ किसानों के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया था. वहीं आज फिर से इस मार्च को शुरू किया जाएगा.

किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने का दबाव बना रहे हैं. शनिवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू में मीडिया को संबोधित करते हुए पंधेर ने कहा था कि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसूगैस के गोले दागे जाने के कारण 16 किसान घायल हो गए थे. इनमें से एक की सुनने की क्षमता चली गई है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.