LIVE: US Election 2024 Results- किस राज्य में कितनी सीटें, डोनाल्‍ड ट्रंप-कमला हैरिस में कौन कहां से चल रहा आगे​

 अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के. बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल के वोट दिए जाते हैं.

अमेरिका का अगला राष्‍ट्रपति कौन होगा, वो कुछ समय में पता चल जाएगा. शुरुआती रुझानों में डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से काफी पीछे नजर आ रही हैं. अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटें है. इस चुनाव में कुल 7 स्विंग स्टेट्स हैं. यानी ये कभी भी किसी के पक्ष में बाजी पलट सकते हैं. बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. चुनाव जीतने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है. एनबीसी न्यूज के एग्जिट पोल के अब तक के अनुमानों में डोनाल्ड ट्रंप 54.8 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, कमला हैरिस का 44.4 फीसदी वोटों के साथ रेस में पिछड़ती दिख रहीं हैं. ज्‍यादातर एग्जिट पोल्‍स डोनाल्‍ड ट्रंप को बढ़त देते हुए नजर आ रहे हैं. 

राज्‍यसीटेंएग्जिट पोलआगे-पीछेअलबामा9डोनाल्‍ड ट्रंपअलास्का3एरिजोना8अरकंसास6डोनाल्‍ड ट्रंपकैलिफोर्निया54कोलोरॉडो8कनेक्टीकट8डोनाल्‍ड ट्रंपडेलावेयर3डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (राज्य नहीं है)3फ्लोरिडा25डोनाल्‍ड ट्रंपजॉर्जिया13डोनाल्‍ड ट्रंपहवाई4इडाहो4एलिनोएस22इंडियाना12डोनाल्‍ड ट्रंपआईओवा7कंसास6कमला हैरिसकेंटुकी8कमला हैरिसलुइसियाना9मैंनी4मेरीलैंड10कमला हैरिसमैसाचुसेट्स12कमला हैरिसमिशिगन18कमला हैरिसमिनेसोटा10मिसीसिपी7डोनाल्‍ड ट्रंपमिसौरी11डोनाल्‍ड ट्रंपमोंटाना3नेब्रास्का5नेवादा4न्यू हैंपशर4कमला हैरिसन्यू जर्सी15न्यू मैक्सिको5न्यूयॉर्क33कमला हैरिसनॉर्थ कैरोलिना14कमला हैरिसनॉर्थ डेकोटा3डोनाल्‍ड ट्रंपओहायो21कमला हैरिसओक्लाहामा8डोनाल्‍ड ट्रंपऑरेगॉन7पेंसिलवेनिया23कमला हैरिसरोड आइलैंड4कमला हैरिससाउथ कैरोलिना8डोनाल्‍ड ट्रंपसाउथ कैरोलिना3टेन्नेस्सी11डोनाल्‍ड ट्रंपटेक्सस32डोनाल्‍ड ट्रंपउटाह5वर्माउंट3कमला हैरिसवर्जीनिया13डोनाल्‍ड ट्रंपवॉशिंगटन11वेस्ट वर्जीनिया5डोनाल्‍ड ट्रंपविस्कोंसिन5व्योमिंग3कुल मत538

इस चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि यह पिछले कई दशकों में राष्ट्रपति पद के सबसे कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक माना जा रहा है.

 NDTV India – Latest 

Related Post