Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है। सात चरणों में देश के लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। 543 संसदीय सीटों के लिए हो रहे चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार से देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू किए जाने का ऐलान किया।
लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम
पहला चरण का चुनाव डिटेल
- नोटिफिकेशन की तारीख- 20 मार्च
- नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 27 मार्च, बिहार के लिए 28 मार्च
- नामांकन जांच की तारीख- 28 मार्च, बिहार के लिए 30 मार्च
- नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 30 मार्च, बिहार के लिए 2 अप्रैल
- मतदान- 19 अप्रैल
दूसरा चरण
- नोटिफिकेशन की तारीख- 28 मार्च
- नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 4 अप्रैल
- पर्चा जांच की तारीख- 5 अप्रैल, सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लिए 6 अप्रैल
- नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-8 अप्रैल
- मतदान- 26 अप्रैल
तीसरा चरण
- नोटिफिकेशन की तारीख- 12 अप्रैल
- नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 19 अप्रैल
- नामिनेशन जांच की तारीख- 20 अप्रैल
- पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख-22 अप्रैल
- मतदान- 7 मई
चौथा चरण
- नोटिफिकेशन की तारीख- 18 अप्रैल
- नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 25 अप्रैल
- पर्चा जांच की तारीख- 26 अप्रैल
- नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-29 अप्रैल
- मतदान- 13 मई
पांचवां चरण
- नोटिफिकेशन की तारीख- 26 अप्रैल
- नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 3 मई
- पर्चा जांच की तारीख- 4 मई
- नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-6 मई
- मतदान- 20 मई
छठवां चरण
- नोटिफिकेशन की तारीख- 29 अप्रैल
- पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख- 6 मई
- नामांकन जांच की तारीख- 7 मई
- पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख-9 मई
- मतदान- 25 मई
सातवां चरण
- नोटिफिकेशन की तारीख- 07 मई
- पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख- 14 मई
- नामांकन जांच की तारीख- 15 मई
- पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख-17 मई
- मतदान- 1 जून
More Stories
Today Big News: महाराष्ट्र में महायुति की दमदार वापसी, झारखंड में खिलता दिख रहा कमल? किस ओर इशारा करते Exit poll
दिल्ली की आबोहवा में घुला जहर हुआ कम, जानें किस इलाके में कितना सुधरा AQI
NDA या महागठबंधन? महाराष्ट्र और झारखंड में कौन आएगा, जानें क्या कहते हैं Exit Poll के नतीजे