Lok Sabha Elections 2024: देश की 543 संसदीय सीटों के लिए सात चरणों में होगा चुनाव, देखिए लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है। सात चरणों में देश के लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। 543 संसदीय सीटों के लिए हो रहे चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार से देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू किए जाने का ऐलान किया।

लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम

पहला चरण का चुनाव डिटेल

  • नोटिफिकेशन की तारीख- 20 मार्च
  • नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 27 मार्च, बिहार के लिए 28 मार्च
  • नामांकन जांच की तारीख- 28 मार्च, बिहार के लिए 30 मार्च
  • नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 30 मार्च, बिहार के लिए 2 अप्रैल
  • मतदान- 19 अप्रैल

दूसरा चरण

  • नोटिफिकेशन की तारीख- 28 मार्च
  • नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 4 अप्रैल
  • पर्चा जांच की तारीख- 5 अप्रैल, सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लिए 6 अप्रैल
  • नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-8 अप्रैल
  • मतदान- 26 अप्रैल

तीसरा चरण

  • नोटिफिकेशन की तारीख- 12 अप्रैल
  • नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 19 अप्रैल
  • नामिनेशन जांच की तारीख- 20 अप्रैल
  • पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख-22 अप्रैल
  • मतदान- 7 मई

चौथा चरण

  • नोटिफिकेशन की तारीख- 18 अप्रैल
  • नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 25 अप्रैल
  • पर्चा जांच की तारीख- 26 अप्रैल
  • नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-29 अप्रैल
  • मतदान- 13 मई

पांचवां चरण

  • नोटिफिकेशन की तारीख- 26 अप्रैल
  • नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 3 मई
  • पर्चा जांच की तारीख- 4 मई
  • नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-6 मई
  • मतदान- 20 मई

छठवां चरण

  • नोटिफिकेशन की तारीख- 29 अप्रैल
  • पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख- 6 मई
  • नामांकन जांच की तारीख- 7 मई
  • पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख-9 मई
  • मतदान- 25 मई

सातवां चरण

  • नोटिफिकेशन की तारीख- 07 मई
  • पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख- 14 मई
  • नामांकन जांच की तारीख- 15 मई
  • पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख-17 मई
  • मतदान- 1 जून
Related Post