January 18, 2025
Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 6: 12 साल पुरानी फिल्म का 6 दिन में चमत्कार, एक्शन कॉमेडी ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन

Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 6: 12 साल पुरानी फिल्म का 6 दिन में चमत्कार, एक्शन-कॉमेडी ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन​

Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 6: 12 साल बाद आई तमिल फिल्म 'मधा गजा राजा' का बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भरा सफर जारी है. फिल्म ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में छह दिन पूरे कर लिए. जानें कमाए कितने करोड़.

Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 6: 12 साल बाद आई तमिल फिल्म ‘मधा गजा राजा’ का बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भरा सफर जारी है. फिल्म ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में छह दिन पूरे कर लिए. जानें कमाए कितने करोड़.

Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 6: 12 साल बाद आई तमिल फिल्म मधा गजा राजा का बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भरा सफर जारी है. फिल्म ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में छह दिन पूरे कर लिए. इस तरह मधा गजा राजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 को लेकर सैकनिल्क ने आंकड़े रिलीज कर दिए हैं. मधा गजा राजा को को सुपरहिट बताया जा रहा है क्योंकि यह अपने बजट का लगभग दोगुना कमा चुका है. इस तरह एक बारह साल पुरानी होने के बावजूद दर्शकों का प्यार हासिल करने में कामयाब रही है.

मधा गजा राजा को मिले कैसे रिव्यू

12 साल के इंतजार के बाद रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक रिव्यू और शानदार माउथ पब्लिसिटी मिल रही है. इसमें साउथ सुपरस्टार विशाल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. अपनी खास स्टोरीलाइन की वजह से एक्शन-कॉमेडी फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म में संथानम के वन-लाइनर्स भी दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. यह फिल्म पहले 2013 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन और वित्तीय समस्याओं के कारण यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी.

मधा गजा राजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क मुताबिक जानें इसने किस दिन किया कितना कलेक्शन:
मधा गजा राजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: तीन करोड़ रुपये
मधा गजा राजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2: तीन करोड़ रुपये
मधा गजा राजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3: छह करोड़ 20 लाख रुपये
मधा गजा राजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4: छह करोड़ 80 लाख रुपये
मधा गजा राजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5: छह करोड़ 20 लाख रुपये
मधा गजा राजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6: तीन करोड़ 75 लाख रुपये
इस तरह मधा गजा राजा ने छह दिन में 28 करोड़ रुपये और 95 लाख रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

मधा गजा राजा स्टार कास्ट और मधा गजा राजा बजट

मधा गजा राजा में विशाल और संथानम के साथ-साथ अंजलि, वरलक्ष्मी शरतकुमार और प्रकाश राज भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. फिल्म में एक्शन और कॉमेडी का मजेदार कॉकटेल है. फिल्म का निर्देशन सुंदर सी ने किया है. मधा गजा राजा का बजट लगभग 15 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.