Makar Sankranti Shubh Yog: इस साल 14 जनवरी के दिन मकर संक्रांति पड़ रही है. जानिए यह पर्व किन राशि के जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा.
Makar Sankranti 2025: सनातन धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व होता है. कहते हैं इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में जाते हैं. यह दिन सूर्य देव (Surya Dev) की उपासना और फसल कटाई के त्योहार के रूप में मनाया जाता है, जो हर साल 14 या 15 जनवरी को आता है. इसकी धर्म, संस्कृति और कृषि से जुड़ी महत्ता है. इतना ही नहीं सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करना ज्योतिषीय दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है और इससे कई राशि के जातकों (Zodiac Signs) के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. तो चलिए आज जानते हैं कि मकर संक्रांति पर सूर्य ग्रह किस तरह का योग बना रहे हैं और इससे किन राशि के जातकों को फायदा होने वाला है.
Lohri 2025: कब है लोहड़ी का त्योहार, जानिए तिथि से लेकर पूजा विधि के बारे में
मकर संक्रांति से पहले ही सूर्य बनाएंगे ये योग
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति से एक दिन पहले यानी कि 13 जनवरी 2025, सोमवार के दिन दोपहर 1:40 पर सूर्य और अरुण ग्रह एक दूसरे से 120 डिग्री पर रहेंगे, इसके कारण नवपंचम राजयोग (Navpancham Rajyog) का निर्माण होने जा रहा है. यह राजयोग कुछ राशि के जातकों को शुभ फल देने वाला है.
कर्क राशि
ज्योतिषों के अनुसार सूर्य और अरुण ग्रह के द्वारा बनाए जाने वाले इस नवपंचम राजयोग से कर्क राशि (Cancer) के जातकों को शुभ फल मिलने वाले हैं. इस दौरान आपको खुद का ध्यान रखने की बहुत जरूरत है, आप खुद में कई बदलाव कर सकते हैं, जिससे तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे. आपके रिश्ते भी इस समय मधुर हो सकते हैं, मान-सम्मान में वृद्धि होगी और करियर के क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपाधि मिल सकती है. व्यापार करने वाले कर्क राशि के जातकों को भी इस दौरान शुभ फल मिल सकता है. बिजनेस पार्टनर के साथ अच्छा संबंध बनेगा, धन लाभ के योग बनेंगे, रिश्तो में मिठास रहेगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी नहीं होंगी.
तुला राशि
तुला राशि (Libra) के जातकों के लिए भी नवपंचम राजयोग शुभ फल लेकर आने वाला है. इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. यानी कि जो काम लंबे समय से रुके हुए हैं, वह पूरे होंगे. आय में बढ़ोतरी के रास्ते खुलेंगे, भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, जीवन में खुशियों की दस्तक होगी. घर में शुभ या मांगलिक कार्य हो सकते हैं, व्यापार में धन लाभ के योग बन रहे हैं, पैसे कमाने में आप खूब सक्षम हो सकते हैं. इसके साथ ही आप बचत करके अपनी लव लाइफ को भी बेहतर बना सकते हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नवपंचम राजयोग खुशियां लेकर आने वाला है. भाई-बहनों के रिश्ते मजबूत होंगे. आप इस दौरान किसी यात्रा पर जा सकते हैं और वहां भी पैसा कमा सकते हैं. करियर के क्षेत्र में जो स्टूडेंट लगातार प्रयास कर रहे हैं उन्हें सफलता मिलेगी. इसके साथ ही धन लाभ के योग भी बन रहे हैं, सूर्य देव की कृपा से व्यापार में आपको सफलता मिलेगी. आप बचत करने में कामयाब होंगे और लंबे समय से जीवनसाथी के साथ चली आ रही समस्याओं का भी निवारण होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
सर्दियों में घुटने और जोड़ों के दर्द से बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके, डॉक्टर मीरा पाठक ने बताए उपाय
1 हफ्ते में आपके आंख के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स पड़ जाएंगे हल्के, बस इस होममेड Under eye cream को करिए अप्लाई
राशि के अनुसार पुत्रदा एकादशी पर अर्पित करें भगवान विष्णु को भोग