Maroon Color Sadiya: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का गाना मरून कलर साड़िया हर जगह छाया हुआ है. इस गाने पर अभी तक मिलियन्स में रील्स बन चुके हैं. इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
Maroon Color Sadiya Song: मरून कलर सडिया का जादू है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि 2024 से अब हम 2025 में एंटर हो चुके हैं. लेकिन भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और भोजपुरी (Bhojpuri) के जुबली कुमार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) का भोजपुरी फिल्म फसल का भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर अपने जादू के साथ फैन्स का लगातारदिल जीत रहा है. वैसे भी भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे अपनी शानदार एक्टिंग के साथ डांसिंग स्किल के लिए जानी जाती हैं. उनके साथ दिनेश लाल यादव की जोड़ी बेस्ट मानी जाती है. दोनों की केमिस्ट्री हमेशा से फैंस को पसंद आई है. जिसकी वजह से जिस भी फिल्म में ये लोग साथ में नजर आते हैं वो सुपरहिट साबित होती है. इस भोजपुरी जोड़ी का जादू मरून कलर सड़िया में भी खूब दिख रहा है.
मरून कलर सड़िया (Maroon Color Sadiya) सॉन्ग फसल फिल्म का है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म फसल कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. जो सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म का हर गाना हिट रहा था. कई महीने हो चुके हैं मरून कलर सड़िया गाने को आए मगर इसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं. इस गाने को अब तक 229 मिलियन व्यूज (लगभग 23 करोड़ ) मिल चुके हैं. जो किसी भी भोजपुरी गाने के लिए बहुत ज्यादा है.
मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग
मरून कलर सड़िया (Maroon Color Sadiya) गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ के सिंपल अंदाज को बहुत पसंद किया जा रहा है. दोनों की तारीफ करते फैंस रुक ही नहीं रहे हैं. मरून कलर साड़िया के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-घर के तना और नीलकमल के गाना सीधे दिल पर लागेला. वहीं दूसरे ने लिखा कि काफी दिनों बाद भोजपुरी में इतना मीठा गाना सुनने को मिला शानदार. एक ने लिखा है कि ऐसे ही सॉन्ग बनाने चाहिए भोजपुरी इंडस्ट्री को.
मरून कलर सड़िया (Maroon Color Sadiya) गाने में आम्रपाली और निरहुआ दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. आम्रपाली ने साड़ी पहनी हुई है तो वहीं निरहुआ धोती-कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं और उन्होंने गले में गमछा लिया हुआ है. फसल के बाद भी आम्रपाली और निरहुआ की कई फिल्में आ चुकी हैं. दोनों आगे भी कई फिल्मों में साथ में नजर आने वाले हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 से इविक्ट हुई एक और कंटेस्टेंट, लोग बोले- सलमान खान को…
चाहत पांडे की मम्मी से सलमान खान हुए गुस्सा! बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर खोले ऐसे राज कि एक्ट्रेस की हुई बोलती बंद
बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट ने बताया कौन होंगे टॉप 5, जिनके बीच ट्रॉफी के लिए ग्रैंड फिनाले में होगी जंग, नाम सुन लगेगा झटका