MAT 2024 Exam: 22 दिसंबर को देशभर में मैट परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से मैट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
AIMA MAT December 2024 CBT 2 Admit Card :22 दिसंबर को देशभर में मैट परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2024) सीबीटी 2 (CBT 2) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 22 दिसंबर, 2024 की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे एआईएमए की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CAT Result: भारत के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, आईआईएम अहमदाबाद है नंबर वन पर, पूरी लिस्ट यहां देखें
अगर किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि रह गई है, वह तुरंत एआईएम को इन नबंरों-8130338839, 9599030586 और 011-47673020 पर संपर्क कर सकता है या फिर इस ई-मेल एड्रेस पर mat@aima.in मेल भेज सकता है.
मैट 2024 परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों के पास मैट परीक्षा देने के लिए कई विकल्प हैं. वे पेपर-आधारित टेस्ट (PBT), कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) या दोनों (PBT + CBT) में से चुन सकते हैं. इसके अलावा, कंप्यूटर-आधारित टेस्ट, सीबीटी 1 और सीबीटी 2 दोनों देने का विकल्प भी है.
मैट 2024 रिजल्ट
एआईएमए ने 7 दिसंबर को सीबीटी और 14 दिसंबर को पीबीटी यानी पेपर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया था. शेड्यूल के अनुसार, मैट रिजल्ट के जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने की उम्मीद है. मैट स्कोर से देश के 600 से अधिक प्रतिष्ठित बी-स्कूलों में दाखिला मिलता है.
मैट एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to download AIMA MAT 2024 admit card)
एआईएमए मैट की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं.
होमपेज पर अपने लॉगिन अकाउंट पर जाअएं.
यहां अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
मैट क्या है (What is MAT Exam)
मैट का फुल फॉर्म मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट होता है. यह एअक एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो भारत भर के 600 से अधिक प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में एमबीए, पीजीडीएम, एमएमएस प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. मैट परीक्षा साल में चार बार- फरवरी, मई, अगस्त और दिसंबर में आयोजित की जाती है.
NDTV India – Latest
More Stories
संसद के शीतकालीन सत्र में काम कितना हुआ और खर्च कितना? जानिए पूरा हिसाब
तेलंगाना हाईकोर्ट ने KTR को एक सप्ताह तक गिरफ्तार न करने का दिया आदेश
2024 में इन 8 एक्टर ने आजमाया राजनीति में हाथ, जानें कितने हुए फेल और कितने पास