Mayawati Press Conference Today LIVE Updates : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती आज शाम 4 बजे मीडिया के सामने आएंगी और पार्टी में चल रही उथल-पुथल पर अपनी बात रखेंगी.
बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) में उठापटक का दौर जारी है. बसपा प्रमुख एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही हैं. मायावती आज शाम 4 बजे मीडिया के सामने पार्टी की स्थिति पर अपनी बात रख सकती हैं. बता दें कि मायावती ने रणधीर बेनीवाल को अपने भाई आनंद कुमार की जगह पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है.
बहुजन समाज पार्टी में क्या हुआ था?
इससे पहले मायावती ने दो मार्च को आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और अन्य पदों से हटा दिया था. इसके अगले दिन उन्हें बसपा से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बसपा ने अशोक सिद्धार्थ पर पार्टी में गुटबाजी को हवा देने का आरोप लगाया. वहीं आकाश आनंद पर अपने ससुर के सह पर काम करने का आरोप लगा.
वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को पार्टी का नया नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है. आनंद कुमार पहले की तरह पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे.
मायावती ने कहा कि था कि अब मैंने यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी और मेरे आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा. जिस फैसले का पार्टी के लोगों ने दिल से स्वागत किया. मायावती ने अपनी उस बात को आज फिर से दोहराया है कि मेरे लिए पार्टी और मूवमेंट पहले है. भाई-बहन और उनके बच्चे तथा अन्य रिश्ते-नाते आदि सभी बाद में हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
NDTV इंडिया ने दिल्ली की CM को सौंपी जनता की विश लिस्ट, चलाई थी खास मुहिम
मायावती का नया गेम प्लान क्या? मुस्लिम, दलित, पिछड़ों की बात… निशाने पर बीजेपी
Eid हो या Holi आपके फेस्टिवल्स को और भी शानदार बनाएंगे ये Mens Kurta Sets, कीमत है बेहद कम