Meerut Murder Case: केक, किस और डांस… कातिल मुस्कान और साहिल के कांड का VIDEO देखिए​

  सौरभ की कातिल पत्नी और उसके प्रेमी साहिल का होली खेलते का एक वीडियो सामने आया है, सेल्फी मोड में लिया गया ये वीडियो हिमाचल प्रदेश में कहीं शूट किया गया है.

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड (Meerut Murder Case) में हर नए दिन के साथ नए वीडियो सामने आ रहे हैं. हालांकि शुक्रवार को इस केस के कातिलों से जुड़े दो वीडियो सामने आए.  मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड मामले में एक और वीडियो लीक और वायरल हुआ है, जिसमें मुस्कान अपने प्रेमी साहिल को केक खिला रही है, केक खाकर साहिल मुस्कान को किस करता है, फिर साहिल किसी डांस फ्लोर पर डांस करता है.  

ये भी पढ़ें-सौरभ के मर्डर के बाद प्रेमी के साथ शिमला-मनाली गई थी मुस्कान, कैब ड्राइवर ने सुनाई रास्ते की पूरी दास्तान

मनाली में मुस्कान ने लिया बर्फ का लुत्फ

इसके अलावा मुस्कान के कुछ फोटो भी सामने आए हैं जो मनाली की किसी स्नो साइट के हैं, जहां बर्फ के साथ फोटो खिंचवाए गए हैं. बता दें कि 4 मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की मेरठ में हत्या करने के बाद आरोपी मुस्कान और उसका नशेड़ी आशिक साहिल हिमाचल भाग गए थे. उन्होंने वहां 14 दिनों तक सौरभ की मौत का जश्न मनाया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मुस्कान बर्फबारी का लुत्फ ले रही है. साथ ही साथ दोनों की केक पार्टी का ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. 

मुस्कान-साहिल ने साथ मनाई होली

 सौरभ की कातिल पत्नी और उसके प्रेमी साहिल का होली खेलते का एक वीडियो सामने आया है, सेल्फी मोड में लिया गया ये वीडियो हिमाचल प्रदेश में कहीं शूट किया गया है. क्योंकि सौरभ की हत्या को अंजाम देकर ये दोनों हत्यारे मजे से हिल स्टेशन घूमने चले गए थे. मुस्कान और साहिल ने होली हिमाचल प्रदेश में ही कहीं मनाई थी, जैसा इस वीडियो में भी साफ दिख रहा है. 

रंगों में सराबोर, मस्ती में झूमती कातिल मुस्कान!

23 सेकेंड के इस वीडियो में मुस्कान और साहिल रंगों में सराबोर मस्ती में झूम रहे हैं. इस वीडियो में दो बातें जाहिर होती हैं, पहली कि मुस्कान और साहिल पर इश्क का नशा, शराब की तरह ही चढ़ कर बोल रहा है. इस वीडियो में दूसरी बात ये जाहिर हो रही है कि मुस्कान को अपने पति की हत्या का तनिक भी अफसोस नहीं है. हैरानी की बात है जिसके घर में 10 दिन से पति की लाश हो…वो इतनी बेफिक्र और बेखौफ कैसे हो सकती है? हालांकि जो पत्नी खुद अपना पति को मरवाकर आई हो उसे पति की मौत का भला क्या गम? इस वीडियो में मुस्कान और उसका आशिक साहिल नशे में लग रहे हैं. खासकर महिलाएं जब जब इस वीडियो को देख रही हैं, मुस्कान को जमकर कोस रही हैं. वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने भी लड़की के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

मेरठ मर्डर केस से पूरे देश में सनसनी

वहीं, पुलिस को दोनों की14 दिन की न्यायिक रिमांड मिल गई है. पुलिस अब सारे सबूतों को इकट्ठा कर रही है, ताकि उन्हें उनके किए की कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.  इस चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में सनसनी फैला दी है. इस हत्याकांड की आरोपी मुस्कान के लिए उसके अपने माता-पिता भी फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.

 NDTV India – Latest