MP के 12वीं पास छात्रों के खाते में आएंगे 25 हजार रुपये, राज्य सरकार लैपटॉप के लिए दे रही पैसे​

 एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश सरकार ने 12वीं परीक्षा पास करने वाले छात्रों को 25 रुपये देने का ऐलान किया है. राज्य सरकार द्वारा यह राशि विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए दिए जा रहे हैं.

Good News For Students: मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. एमपी सरकार बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को 25 हजार रुपये ईनाम स्वरूप देगी. दरअसल राज्य सरकार पिछले साल 2023-24 में 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर से पास होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 25 हजार रूपये की राशि देगी. ये राशि  बैंक खातों में डाला जाएगा. प्रत्येक विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिए दी जा रही है. इस कार्यक्रम का आयोजन 21 फरवरी को सुबह 10.30 बजे भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में किया जाएगा.  

स्टूडेंट्स के भविष्य की चिंता कर रही है एमपी सरकार

इस बात की जानकारी एमपी की सीएम मोहन यादव ने खुद दी है. उन्होंने अपने एक्स पर उन्होंने वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 12वीं पास बच्चों को 25 हजार रु लैपटॉप खरीदने के लिए दिए जाएंगे. जिससे उनके भविष्य में पढ़ाई में किसी भी तरह की रुकावट न आए. साथ ही उन्होंने कहा कि हम उनके लिए हर कोशिश करेंगे ,जिससे उन्हें रोजगार मिले. एमपी से गरीबी हटाने और विकास के काम के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर शासकीय विद्यालयों की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 21 फरवरी, 2025 को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

सभी प्रतिभावान बच्चों को शुभकामनाएं! pic.twitter.com/N3olLiMzC4

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 19, 2025

ये भी पढ़ें-NEET UG 2025: इस साल पूरी तरह बदल जाएगा नीट यूजी परीक्षा का पैटर्न, एग्जाम से पहले जान लें सभी डिटेल्स

 NDTV India – Latest