MP Board 5th, 8th Result 2025: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट की घोषणा आधे घंटे के भीतर, यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक करें​

 MP Board 5th, 8th Result 2025: एमपी बोर्ड लाखों छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए आज एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं रिजल्ट की घोषणा करेगा. एमपीबीएसई 5वीं, 8वीं का रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाला है.

MPBSE MP Board Class 5th and 8th Result 2025: एमपी यानी मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आज यानी 28 मार्च को दोपहर 1 बजे एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2025 जारी करेगा. ऐसे में जिन छात्रों ने एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परीक्षा 2025 में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट राज्य शिक्षा केंद्र पोर्टल rskmp.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. छात्रों को अपने एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के रिजल्ट की जांच करने के लिए अपना रोल नंबर या समग्र आईडी दर्ज करनी होगी.

MP Board Class 5th and 8th Result 2025: डायरेक्ट लिंक

एमपी स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने एक्स पर एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2025 तारीख की पुष्टि की है. इसके साथ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है, “कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम 28/03/2025 को दोपहर 01:00 बजे प्रदर्शित किया जाएगा.”

JEE Main 2025: बदल सकती है जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा की तारीखें, एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया

पास होने के लिए कितने अंक जरूरी

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं परीक्षा 2025 पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 100 में से कम से कम 33 अंक प्राप्त करने और कुल योग 33 प्रतिशत बनाए रखना जरूरी है. एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को पूरक परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जबकि दो से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने वालों को कक्षा दोहरानी होगी यानी उन्हें सालभर फिर से उस क्लास की पढ़ाई करनी होगी. 

फरवरी से मार्च तक चली थी परीक्षा

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 5 मार्च 2025 तक किया गया था. बता दें कि मूल्यांकन के लिए पूरे मध्य प्रदेश में 322 केंद्र बनाए गए थे. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने और आधिकारिक पोर्टल पर अंक अपलोड करने के लिए 1,19,000 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं को नियुक्त किया गया था.

JNVST Class 6 Result 2025: जेएनवीएसटी कक्षा 6 के नतीजे घोषित घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें 

22 लाख से अधिक विद्यार्थी

इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा में कुल 22,85,000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. इसमें सरकारी, प्राइवेट स्कूल के छात्रों के साथ मदरसा स्कूल के भी विद्यार्थी शामिल हैं. एमपी बोर्ड कक्षा 5 के 11,17,000 से अधिक छात्र और कक्षा 8 के 11,68,000 से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए. 

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब और कैसे करें चेक, कल है संभावना!

 NDTV India – Latest 

Related Post