मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ई-श्रम और एनसीएस, दोनों पर अध्ययन रिपोर्ट (केस स्टडी) पेश की गई, जिससे श्रम बाजार के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग में भारत की प्रगति पर जी-20 सदस्यों के प्रतिनिधियों को काफी रुचि हुई.
राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल ने 44 करोड़ से अधिक रिक्तियों को जुटाया है और 40 लाख नियोक्ताओं को पंजीकृत किया है. एनसीएस, श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत एक मिशन मोड परियोजना है जो करियर से संबंधित कई सेवाएं प्रदान करती है. यह जानकारी श्रम सचिव सुमिता डावरा ने दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार को संपन्न हुई पहली जी-20 रोजगार कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) बैठक के दौरान दी.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ई-श्रम और एनसीएस, दोनों पर अध्ययन रिपोर्ट (केस स्टडी) पेश की गई, जिससे श्रम बाजार के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग में भारत की प्रगति पर जी-20 सदस्यों के प्रतिनिधियों को काफी रुचि हुई.
एनसीएस पोर्टल पर केस अध्ययन के अनुसार, डावरा ने बताया कि पोर्टल ने 44 करोड़ से अधिक रिक्तियों को जुटाया है और 40 लाख नियोक्ताओं को पंजीकृत किया है, जिससे नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच की खाई को पाटा जा सका है.
एनसीएस को स्किल इंडिया डिजिटल हब (एसआईडीएच) के साथ भी एकीकृत किया गया है. भविष्य की कार्यबल मांगों को पूरा करने के लिए हरित नौकरियां, कृत्रिम मेधा (एआई) और मंच अर्थव्यवस्था में कौशल विकास की पहल को प्राथमिकता दी गई.
NDTV India – Latest
More Stories
सुबह बिना कुल्ला किए पान के पत्ते के साथ चबाएं ये चीज, इन रोगों का नाश कर देगा ये नुस्खा, जानें अद्भुत फायदे
माधुरी दीक्षित की शादी से कपूर खानदान के इस सुपरस्टार का टूटा था दिल, धक-धक गर्ल के प्यार में रो-रोकर कर ली थीं आंखें लाल
जब अनिल कपूर ने शाहरुख से मारी थी बाजी, इस फिल्म ने की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई, किंग खान रह गए थे पीछे