December 26, 2024
Ndtv इन्फो स्टोरीः पटना मेट्रो सुरंग में ट्रेन का ब्रेकफेल, पूरी टाइमलाइन

NDTV इन्फो स्टोरीः पटना मेट्रो सुरंग में ट्रेन का ब्रेकफेल, पूरी टाइमलाइन​

पटना में ये दर्दनाक हादसा सोमवार रात 10.30 मिनट पर हुआ. NIT घाट के पास स्ट्रेच के पास मेट्रो सुरंग में खुदाई के दौरान लोको ट्रेन का ब्रेक फेल हुआ और वहां हाहाकार मच गया. कहीं खून से लथपथ मजदूर तो कहीं मजदूरों का हंगामा, मंजर कुछ ऐसा ही था.

पटना में ये दर्दनाक हादसा सोमवार रात 10.30 मिनट पर हुआ. NIT घाट के पास स्ट्रेच के पास मेट्रो सुरंग में खुदाई के दौरान लोको ट्रेन का ब्रेक फेल हुआ और वहां हाहाकार मच गया. कहीं खून से लथपथ मजदूर तो कहीं मजदूरों का हंगामा, मंजर कुछ ऐसा ही था.

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार रात मेट्रो की निर्माणाधीन सुरंग (Patna Metro Tunnel Accident) में कुछ ऐसा हुआ कि वहां हाहाकार मच गया. देखते ही देखते 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां मौजूद दूसरे मजदूर इतने बेबस थे कि अपने ही एक साथ ही के शरीर के 6 टुकड़े होते देख भी कुछ न कर सके. जब तक वह संभल पाते मलबा हटाने वाली लोको ट्रेन न जाने कितनों को बुरी तरह से रौंद चुकी थी. जब इस हादसे के बारे में सुनने भर से रूह कांप रही है तो सोचिए कि इसे देखने वालों पर तो क्या ही गुजरी होगी. इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. सुरंग में आखिर हुआ क्या देखिए पूरी टाइमलाइन.

ये भी पढ़ें-मजदूर के हो गए 6 टुकड़े… पटना मेट्रो की सुरंग में कैसे हुआ ट्रेन का ब्रेक फेल, जानें हुआ क्या

पटना मेट्रो टनल में हुए हादसे की पूरी टाइमलाइन

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.