NEET PG 2024: कट-ऑफ पर्सेंटाइल में कमी के बाद नीट पीजी के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, लेटेस्ट अपडेट​

 NEET PG 2024 Registration: एमसीसी ने कट-ऑफ पर्सेंटाइल में कमी के बाद नीट पीजी 2024 (NEET PG 2024) के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 6 मार्च से शुरू करेगा.

NEET PG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने कट-ऑफ पर्सेंटाइल में कमी के बाद नीट पीजी 2024 (NEET PG 2024) के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 6 मार्च से शुरू करेगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एमसीसी ने नीट पीजी 2024 काउंसलिंग में उम्मीदवारों द्वारा जॉइन न करने या रिपोर्ट न करने के कारण कुछ सीटें खाली रह जाने के बाद स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित करने का निर्णय लिया है. खाली सीटों को भरने के लिए कमेटी ने नीट पीजी 2024 कट-ऑफ पर्सेंटाइल को घटाकर 5वां पर्सेंटाइल कर दिया गया है.

NEET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, जल्दी करें

NEET PG Special Stray Vacancy Round: एलिजिबिलिटी

जिन उम्मीदवारों को नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के पिछले राउंड में कोई सीट आवंटित नहीं की गई है या वे इसमें शामिल नहीं हुए हैं, जिसमें अखिल भारतीय कोटा (AIQ), राज्य कोटा या डीम्ड विश्वविद्यालय शामिल हैं.

5% या उससे अधिक प्रतिशत स्कोर वाले उम्मीदवार (सभी श्रेणियों के लिए) इसमें भाग ले सकते हैं.

जिन उम्मीदवारों को पहले ही AIQ/राज्य काउंसलिंग या डीम्ड विश्वविद्यालयों के पिछले राउंड में सीट आवंटित की जा चुकी है और वे उसमें शामिल हो चुके हैं, वे पात्र नहीं हैं.

जिन उम्मीदवारों को पहले AIQ राउंड 3 या किसी खाली सीट के राउंड में सीट आवंटित की गई थी, लेकिन वे शामिल नहीं हुए, वे इसके लिए पात्र नहीं हैं.

ICAI CA Result 2025: सीए इंटर, फाउंडेशन रिजल्ट घोषित, इंटर परीक्षा में दीपांशी अग्रवाल ने किया टॉप, स्कोर डायरेक्ट लिंक से चेक करें

NEET PG 2024: स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग राउंड शेड्यूल

नीट पीजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशनः 6 मार्च से 8 मार्च, 2025 तक (सुबह 11:00 बजे तक)

नीट पीजी 2024 पेमेंट करने की तिथिः 6 मार्च (सुबह 11.00 बजे) से 8 मार्च 2025 (दोपहर 2.00 बजे)

विकल्प भरने/लॉक करने की तिथि: 6 मार्च (सुबह 11.00 बजे) से 10 मार्च 2025 (सुबह 8.00 बजे)

सीट आवंटन की प्रक्रिया: 10 मार्च से 11 मार्च 2025

रिजल्ट जारी होने की तिथिः 12 मार्च, 2025

आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग: 13 मार्च से 20 मार्च 2025 तक

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब घोषित होगा, सीबीएसई रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपेडट

NEET PG 2024:  सिक्योरिटी डिपोजिट

सरकारी सीटों के लिए अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के तहत पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए 50,000 रुपये देने होंगे. वहीं डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए 3,00,000 रुपये. यदि कोई उम्मीदवार विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड में उन्हें आवंटित सीट में शामिल नहीं होता है, तो उसकी सिक्योंरी राशि जब्त कर ली जाएगी और वह अगले वर्ष नीट पीजी परीक्षा के लिए अयोग्य हो जाएगा.

 NDTV India – Latest 

Related Post