November 22, 2024
Khalistani Terrorists

NIA करेगा 19 भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादियों की संपत्तियों को जब्त

यह आतंकी विदेशों में रहकर भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं।

NIA list of Fugitive Khalistani Terrorists: एनआईए ने खालिस्तानी आतंकवादी और प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्तियों को जब्त करने के बाद अब 19 अन्य भगोड़े आतंकवादियों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन आतंकियों की भारत व अन्य देशों की संपत्तियों को जब्त की जाएगी। यह भगोड़े आतंकी यूके, यूएस, कनाडा और दुबई में रह रहे हैं। इन आतंकियों के तहत यूएपीए के तहत कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि यह आतंकी विदेशों में रहकर भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं।

कौन-कौन है भगोड़े आतंकियों की लिस्ट में?

एनआईए की लिस्ट में ब्रिटेन में छिपे परमजीत सिंह पम्मा, पाकिस्तान में वाधवा सिंह बब्बर उर्फ चाचा, ब्रिटेन में कुलवंत सिंह मुथरा, अमेरिका में जय धालीवाल, ब्रिटेन में सुखपाल सिंह, अमेरिका में हरप्रीत सिंह उर्फ राणा सिंह, ब्रिटेन में सरबजीत सिंह बेन्नूर, कुलवंत सिंह उर्फ कांता के नाम हैं। इसके अलावा अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रहे हरजाप सिंह उर्फ जप्पी सिंह, पाकिस्तान के लाहौर में रणजीत सिंह नीटा, तो ब्रिटेन के गुरुमीत सिंह उर्फ बग्गा उर्फ बाबा, गुरप्रीत सिंह उर्फ बाघी, दुबई में जसमीत सिंह हकीमजादा, ऑस्ट्रेलिया में गुरजंत सिंह ढिल्लों, यूरोप और कनाडा में रहने वाले लखबीर सिंह रोडे, अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रहे अमरदीप सिंह पूरेवाल, कनाडा में जतिंदर सिंह ग्रेवाल, ब्रिटेन में दुपिंदर जीत, न्यूयार्क में एस हिम्मत सिंह के भी नाम इन भगोड़ों की लिस्ट में है।

Read This also: Women’s Reservation Bill: खड़गे ने कबीर का दोहा सुना पूछा-लागू करने में BJP क्यों कर रही देरी?

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.