निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स (Nifty Chemicals Index ) में केमिकल सेक्टर के टॉप 20 स्टॉक शामिल होंगे, जिनका चयन उनके छह महीने के औसत फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण के आधार पर किया जाएगा.बयान में कहा गया है कि एनएसई के डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार कर रहे केमिकल शेयरों को इस इंडेक्स में प्राथमिकता दी जाएगी.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से मंगलवार 11 मार्च को नया सेक्टोरल इंडेक्स निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स (Nifty Chemicals Index) लॉन्च किया गया है.एनएसई के आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह इंडेक्स निफ्टी 500 इंडेक्स के तहत आने वाले केमिकल सेक्टर के शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा. एनएसई ने कहा कि यह फैसला 3 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगा.
केमिकल सेक्टर के टॉप 20 स्टॉक होंगे शामिल
निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स में केमिकल सेक्टर के टॉप 20 स्टॉक शामिल होंगे, जिनका चयन उनके छह महीने के औसत फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण के आधार पर किया जाएगा.बयान में कहा गया है कि एनएसई के डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार कर रहे केमिकल शेयरों को इस इंडेक्स में प्राथमिकता दी जाएगी.
इंडेक्स में प्रत्येक स्टॉक का वेटेज उसके फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण द्वारा निर्धारित किया जाएगा. संतुलन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्टॉक का वेटेज 33 प्रतिशत पर सीमित रहेगा. वहीं, शीर्ष तीन स्टॉक का संयुक्त वेटेज 62 प्रतिशत तक सीमित रहेगा.
यह नया इंडेक्स एसेट्स मैनेजर्स के लिए एक बेंचमार्क के रूप में काम करेगा और संभवतः इससे पैसिव इन्वेस्टमेंट फंड जैसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ), इंडेक्स फंड और स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट द्वारा ट्रैक किया जाएगा.
इस इंडेक्स के लिए आधार तिथि 1 अप्रैल, 2005 निर्धारित की गई है, जिसका आधार मूल्य 1,000 है. फाइनेंशियल इंडेक्स में, आधार तिथि समय के साथ इंडेक्स वैल्यू में परिवर्तन को ट्रैक करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु के रूप में कार्य करती है.
NSE ने F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को लेकर किया ये फैसला
इससे पहले, एनएसई ने फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O Trading) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब निफ्टी, बैंक निफ्टी समेत सभी एनएसई इंडेक्सों की एक्सपायरी ‘महीने के आखिरी सोमवार’ को होगी.
निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को सोमवार को किया शिफ्ट
इसके अलावा एनएसई की ओर से निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को गुरुवार से शिफ्ट कर सोमवार कर दिया गया है. साथ ही एक्सचेंज ने निफ्टी के तिमाही और अर्धवार्षिक कॉन्ट्रैक्ट को भी गुरुवार से शिफ्ट कर सोमवार कर दिया है.फिलहाल एनएसई के सभी इंडेक्स के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी गुरुवार को होती है.
NDTV India – Latest
More Stories
हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार, नगर निकाय चुनाव में भी BJP की बंपर जीत; कांग्रेस का सूपड़ा साफ
छत्तीसगढ़ PCS प्री परीक्षा का रिजल्ट psc.cg.gov.in पर जारी, 3737 अभ्यर्थी हुए पास
जानिए कुछ ऐसे पौधे जिनसे बालों की हर समस्या से मिल सकती है राहत