Numerology For 2025: नए साल की शुरुआत से पहले सब के मन में ये सवाल होता है कि आने वाला साल कैसा होगा. चलिए अंक ज्योतिष से समझते हैं कि ये साल कैसे हो सकते हैं ग्लोबल ट्रेंड्स.
Numerology For 2025: नया साल बस कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है. नया साल अपनी पोटली में किस के लिए क्या सौगात लेकर आएगा. नए साल (New Year) की झोली में कैसे दिनों की भरमार होगी. ऐसे कई सवाल होते हैं, जो नए साल को लेकर लोगों के जेहन में आते हैं. अगर किसी को ज्योतिष (Astrology) का सहारा मिल जाए तो ये जरूर जानने की कोशिश करेगा कि आने वाला साल उसके लिए कैसा साबित होना वाला है. हर शख्स का भविष्य जान पाना तो आसान नहीं है. लेकिन अंक गणित यानी कि न्यूमरोलॉजी की मदद से ये जानने की कोशिश करते हैं कि आने वाले साल में ग्लोबल ट्रेंड्स (Global Trends) कैसे हो सकते हैं.
इस साल 28 तारीख को है ये खास व्रत, जानिए क्या है सही विधि और क्या करने से बचें
साल 2025 का अंक गणित | Numerology Predictions For Year 2025
क्या है इस साल का अंक
किसी भी व्यक्ति या साल का अंक गणित जानने का एक ही आसान तरीका है. जो सभी जगह एक ही तरीके से आजमाया जाता है. ये तरीका सिंपल भी है और आसान भी. इसी तरह से इस साल का मूलांक जानने की कोशिश करते हैं. पहले साल के आखिरी नंबरों का जोड़ करते हैं.
2 + 0 + 2 + 5 = 9
आखिरी अंकों के जोड़ के हिसाब से अंक होता है 9. इस अंक का शासक है मार्स यानी कि मंगल. लेकिन इस नंबर से ही साल को समझना काफी नहीं होगा. क्योंकि साल के पहले दिन का मूलांक और भी ज्यादा पावरफुल है. या यूं कहें कि साल के पहले दिन का जोड़ ही साल के ट्रेंड्स को ज्यादा प्रभावित करेगा.
1 + 1 + 2 + 0 + 2 + 5 = 11
11 अंक का ये जोड़ इस साल का मास्टर नंबर है, जो साल भर काफी पावरफुल रहने वाला है. और, पूरे साल में क्या होगा क्या नहीं ये सुनिश्चित करने वाला है. 11 का ये अंक साल 2025 में पब्लिक परसेप्शन और अप्रोच को गाइड करेगा.
एंजेलिक यूनिवर्सल ईयर नंबर
इस साल की गणना किसी और तरीके से भी की जा सकती है. इस तरीके में साल के सिर्फ दो अंकों को जोड़ा जाएगा. न्यूमरोलॉजी की भाषा में इसे एंजेलिक यूनिवर्सल नंबर कह सकते हैं. जिसमें दो डिजिट के एंजल नंबर को कैलकुलेट किया जाएगा. इन दो नंबर को जानने के लिए नंबर को बाएं से दाएं की तरफ देखते हैं.
मान लीजिए की 2025 में दो एंजल नंबर देखने हैं, तो वो 20, 02 या 25 हो सकता है. इन्हें इस तरह से जोड़ा जाएगा.
2 (20 से) + 2 (02 से) + 7 (25 से) = 11
इस हिसाब से देखें तो भी अंक 11 ही हासिल होता है. इसलिए इसी अंक को साल का अंक माना जा सकता है.
अंक 11 का दुनिया पर असर
अब ये जान लेते हैं कि अंक 11, इस साल को और दुनिया को कैसे प्रभावित कर सकता है.
2025 को यूनिवर्सल ईयर नंबर 11 माना जा रहा है और यह साल कलेक्टिव फोकस और नॉलेज पर ध्यान देने वाला साबित हो सकता है. यह ऐसी एनर्जी लाएगा जो कम्यूनिटीज को साथ आने, पुराने ढर्रे पर सवाल उठाने और एक ज्यादा बेहतर और सुलझा हुआ भविष्य बनाने के लिए लोगों को मोटिवेट करेगा. उम्मीद की जा सकती है कि इस साल ध्यान, मेंटल हेल्थ और दूसरी मटेरियलिस्टिक चीजों से आगे जाकर लोगों को लाइफ की गहराई समझने में मदद करेगा.क्रिएटिविटी भी नंबर 11 की एक खासियत में शामिल है, इसलिए इनोवेशन के मामले में भी कुछ ग्लोबल ट्रेंड्स देखने को मिल सकते हैं. टेक्नीक, आर्ट और सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज में नए-नए एक्सपेरिमेंट्स और उपलब्धियां सामने आ सकती हैं. क्योंकि लोग सामूहिक रूप से अलग तरीके से सोचने के लिए मोटिवेट होंगे. यह साल सरहदों को पार करने और नए थॉट्स और सहयोग को एक दूसरे के साथ बांटने का साल साबित हो सकता है.अलग अलग सोसायटी के स्तर पर बात करें तो, नंबर 11 की ताकत लोगों की संवेदना और सेंसिटिविटी बढ़ा सकती है. लोग खुद को ग्लोबल इश्यूज से ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस कर सकते हैं. हालांकि, इस संवेदनशीलता के साथ एक चैलेंज भी सामने होगा. जो लोगों के इमोशन्स को संभालने से जुड़ा होगा.नंबर 11 की खास बात ये भी है कि इसमें एक ही नंबर दो बार है. ये डुअलिटी इस नंबर को खास बनाती है. और, ये भी दर्शाती है कि ये नंबर बैलेंस बनाने का प्रतीक है. जिस से ये समझा जा सकता है कि राजनीति, पर्सनल लाइफ या ग्लोबल लेवल पर कल्चरल एक्टिविटीज के अंतर को बैलेंस करने वाला साल हो सकता है. 2025 एक ऐसा साल हो सकता है जिसमें नए नए चेंजेस लाने वाले अवसरों की भरमार हो. यह अनजानों को अपनाने, अपने इनर सेल्फ पर भरोसा करने और मोटिवेशन की ताकत को मानने का सही समय हो सकता है. चाहे वह आर्ट के जरिए हो, सामाजिक बदलाव के जरिए हो या तकनीकी प्रोग्रेस से संभव हो.अंक गणित के जरिए ये माना जा सकता है कि आने वाला साल यानी कि साल 2025 महज एक न्यू ईयर ही नहीं होगा. बल्कि ये साल ग्लोबल लेवल पर बड़े बदलाव लाने वाला साल साबित होगा. जब 11 नंबर के संतुलन की ताकत से ग्लोबल लेवल पर नया सामंजस्य बनता दिखाई देगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
Exclusive: महाराष्ट्र चुनाव के दौरान क्यों हुआ करोड़ों का लेनदेन? ऑपरेशन रियल कुबेर से हुआ खुलासा
Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे ‘ग्रामीण भारत महोत्सव 2025’ का उद्घाटन
Explainer: शांति का प्रतीक और संदेश वाहक, लेकिन बीमारियां भी फैलाता है कबूतर