वीडियो में देखा जा सकता है कि, अचानक से एक विशाल शार्क गोताखोरों की टोली पर हमला बोल देती है, लेकिन गलती से उनका कैमरा निगल लेती है और फिर…
Shark Ne Nigla Camera Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों समुद्र की गहराइयों में गोताखोरी कर रहे कुछ डाइवर्स का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपकी भी सांसें अटक जाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अचानक से एक विशाल शार्क गोताखोरों की टोली पर हमला बोल देती है और गलती से उनका कैमरा निगल लेती हैं.
शार्क ने निगल लिया कैमरा (shark attack footage)
वीडियो की शुरुआत में आप विशाल शार्क को गोताखोरों की तरह तेजी से बढ़ते हुए नीचे रखे एक मेटल बॉक्स को अपने दांत से पकड़ने की कोशिश करते देख सकते हैं. इस बीच शार्क को हमलावर होता देखकर गोताखोर उसके मुंह में कैमरा फेंक देते हैं, जिसे वो निगल जाती है. हैरानी की बात तो ये है कि, जब शार्क कैमरा निगल रही होती है, तब वह चालू होता है. इस बीच कैमरा शार्क के पेट के अंदर का नजारा रिकॉर्ड कर लेता है. वीडियो में शार्क के शरीर के अंदरूनी हिस्से का अद्भुत नजारा अब लोगों को हैरान कर रहा है, जिसे लोग रेयर बताते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
Shark eats camera, films own mouth, spits it back out pic.twitter.com/8uUFNMJ3jv
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 24, 2025
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Shark Attacks And Swallows Camera)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 57 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 2 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘शार्क कैमरा खाती है, अपना मुंह फिल्माती है, उसे वापस उगल देती है.’ वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ये तो सचमुच कुछ क्रेजी है. दूसरे यूजर ने जॉन मुइर को कोट करते हुए लिखा कि नेचर के साथ चलने पर, व्यक्ति जितना चाहता है उससे कहीं अधिक प्राप्त करता है. तीसरे यूजर ने लिखा, लाओ मैं जल्दी से व्लॉग बनाती हूं. चौथे यूजर ने लिखा, यह एक कमाल की फुटेज है.
ये भी पढ़ें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश
NDTV India – Latest
More Stories
CUET UG Exam 2025: 8 मई से सीयूईटी यूजी परीक्षा शुरू, जानें कब आएगा एग्जाम सिटी स्लिप, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
निमोनिया पैदा करने वाले खतरनाक बैक्टीरिया से लड़ने में मददगार है ये एक वायरस, अध्ययन में खुलासा
मंच पर बैठे थे थरूर और केरल के सीएम, पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए बोला मैसेज तो पहुंच गया