OSCAR 2025: 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह (97th Academy Awards) का आयोजन सोमवार, 3 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है.
OSCAR 2025: 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह (97th Academy Awards) का आयोजन सोमवार, 3 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है. वहीं इसका लाइव स्ट्रीम सुबह 5:30 बजे (IST) से जियो हॉटस्टार पर शुरू हो चुका है. जबकि टेलीविज़न पर देख रहे दर्शक स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सिलेक्ट पर इस खास समारोह को लाइव सकते हैं. इस बार मेजबानी की कमान कॉनन ओ’ब्रायन ने संभाली है, जो पहली ऑस्कर में होस्टिंग कर रहे हैं. मेन इवेंट से पहले रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा देखने को मिल रहा है.
Kieran Culkin को मिला पहला ऑस्कर, स्टेज पर हुए इमोशनल
A real pleasure for Kieran Culkin!
Congratulations on winning the Oscar for Best Supporting Actor. #Oscars pic.twitter.com/khq888KgJY
— The Academy (@TheAcademy) March 3, 2025
अमेरिकन एक्टर Kieran Culkin को अ रियल पेन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला. वहीं जब एक्टर अपने अवॉर्ड को लेने स्टेज पर पहुंचे तो इमोशनल होते हुए नजर आए.
होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन दे रहे हैं ओपनिंग मोनोलॉग
ऑस्कर के होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन ओपनिंग मोनोलॉग ग के साथ समारोह की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें वह बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं.
डिफाइंग ग्रेविटी” से की सिंथिया एरिवो और एरियाना ग्रांडे ने ऑस्कर की शुरुआत
ऑस्कर के लिए नॉमिनेटिड सिंथिया एरिवो और एरियाना ग्रांडे ने ऑस्कर 2025 की शुरुआत कई ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड ‘विकेड’ के अपने गाने “डिफाइंग ग्रेविटी” के साथ की.
रेड कार्पेट पर सेलेब्स ने दिखाया फैशन का जलवा
Whoopi Goldberg, Adrien Brody, Georgina Chapman, Emma Stone and Amy Poehler with fans on the 97th #Oscars red carpet.
Photo Credit: John Shearer pic.twitter.com/2tL8NX9ZUU
— The Academy (@TheAcademy) March 3, 2025
97वें अकादमी पुरस्कार रेड कार्पेट की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है. वहीं ऑस्कर 2025 का रेड कार्पेट समारोह में एक के बाद एक सेलेब्स का कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.
NDTV India – Latest