PAN Number में आपका नाम भी होता है शामिल, जानें – 10 अक्षर-अंक का क्या है अर्थ?​

 PAN Number, यानी पैन नंबर हमेशा 10-अक्षर-अंक (Alpha-Numeric Number) का कॉम्बिनेशन होता है, जिसमें पहले पांच अक्षर अंग्रेज़ी भाषा के वर्ण होते हैं. उसके बाद चार अंक होते हैं, तथा अंतिम अक्षर फिर अंग्रेज़ी भाषा का वर्ण होता है.

भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) के अलावा सबसे ज़रूरी दस्तावेज़ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाने वाला परमानेंट अकाउंट नंबर, यानी PAN ही होता है. हमेशा एक ही तर्ज पर जारी किया जाने वाला PAN 10-अक्षर-अंक (Alpha-Numeric Number) का कॉम्बिनेशन होता है, जो कतई यूनीक होता है, यानी किन्हीं भी दो लोगों का PAN Number एक जैसा हरगिज़ नहीं हो सकता.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) किसी भी शख्स द्वारा किए गए टैक्स संबंधी लेनदेन और सूचनाओं को PAN Number के साथ ही दर्ज करता है, जिससे टैक्स डिपार्टमेंट के लिए किसी भी शख्स की हर तरह की टैक्स संबंधी गतिविधियों को लिंक और ट्रैक करना संभव हो जाता है.

किसी भी शख्स की टैक्स-संबंधी गतिविधियों का डेटाबेस है PAN Number

मोटे तौर पर देखें, तो PAN Number हर शख्स के सभी व्यक्तिगत लेनदेन को दर्ज करने के लिए डेटाबेस के तौर पर काम करता है, जिसमें सोर्स पर टैक्स कलेक्शन (TCS), सोर्स पर टैक्स डिडक्शन (TDS), इनकम टैक्स का भुगतान, इनकम टैक्स रिटर्न वगैरह शामिल होते हैं. मौटे तौर पर PAN Number ही टैक्स डिपार्टमेंट को किसी भी शख्स की टैक्स संबंधी हर गतिविधि का लेखाजोखा एक जगह जमा करने में सक्षम बनाता है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट प्रत्येक करदाता, यानी टैक्सपेयर को आवेदन करने पर PAN कार्ड जारी करता है. PAN Card में शख्स को जारी किए गए एक्सक्लूसिव PAN Number के अलावा उसका नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, दस्तखत और तस्वीर दर्ज होती है.

हमेशा 10-अक्षर-अंक का कॉम्बिनेशन होता है PAN Number

PAN Number, यानी पैन नंबर हमेशा 10-अक्षर-अंक (Alpha-Numeric Number) का कॉम्बिनेशन होता है, जिसमें पहले पांच अक्षर अंग्रेज़ी भाषा के वर्ण होते हैं. उसके बाद चार अंक होते हैं, तथा अंतिम अक्षर फिर अंग्रेज़ी भाषा का वर्ण होता है. यानी कोई भी PAN Number कुछ इस तरह दिखता है – ABCPX1234Z

PAN Number के किस अक्षर या अंक का क्या है अर्थ…?

अब समझें, यह कॉम्बिनेशन कैसे तैयार किया जाता है, और इसमें शामिल सभी 10 अक्षर-अंक कैसे तय होते हैं. PAN Number के पहले तीन अक्षर अंग्रेज़ी वर्णमाला से सीरीज़ में लिए जाते हैं, जैसा उपर्लिखित उदाहरण में ‘ABC’ लिया गया है. यह तीन अक्षर ‘AAA’ से ‘ZZZ’ के बीच कुछ भी हो सकते हैं.

PAN Number का चौथा अक्षर टैक्सपेयर के स्टेटस को दर्शाता है. उपर्लिखित उदाहरण का चौथा अक्षर ‘P’ है, जो व्यक्तिगत करदाता (Individual Taxpayer) की निशानी है. इसके अलावा, PAN Number में चौथा अक्षर ‘C’ होने पर वह कंपनी की ओर इंगित करता है. इसी तरह, चौथा अक्षर ‘H’ होने पर अर्थ होता है कि टैक्सपेयर हिन्दू अविभाजित परिवार (HUF) के तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल किया करता है. बिल्कुल इसी तरह, PAN Number का चौथा अक्षर ‘F’ हो, तो टैक्सपेयर के फ़र्म होने का संकेत होता है.

करदाता के नाम से आता है PAN Number का पांचवां अक्षर

PAN Number का पांचवां अक्षर भी अंग्रेज़ी वर्णमाला का ही अक्षर होता है, लेकिन वह टैक्सपेयर के सरनेम, यानी जातिनाम या अंतिम नाम (Last Name) का पहला अक्षर ही होता है.

इसके बाद PAN Number में चार अंक लिखे रहते हैं, जो रैण्डम तरीके से ‘0001’ ‘9999’ के बीच की कोई भी संख्या हो सकती है.

PAN Number का अंतिम अक्षर फिर अंग्रेज़ी भाषा का वर्ण होता है, जो रैण्डम तरीके से ‘A’ से ‘Z’ के बीच में से कुछ भी हो सकता है.

 NDTV India – Latest