Petrol Diesel Price slashed: लोकसभा चुनाव के ऐलान के पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये की कमी की गई है। पेट्रोल-डीजल की घटी हुई कीमतें शुक्रवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो जाएंगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मोदी सरकार के इस फैसले की जानकारी ट्वीटर पर शेयर करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम दो रुपये कम करके पीएम मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होगी। पेट्रोलियम मंत्रालय ने दिल्ली में कहा कि डीजल की कीमत फिलहाल ₹89.62/लीटर है जो अब ₹87.62/लीटर पर बेचा जाएगा। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 96.72 रुपये है और अब यह घटकर 94.72 रुपये हो जाएगी।