November 24, 2024
Pm मोदी ने धूमधाम से मनाया उत्तराखंड का लोकपर्व इगास बग्‍वाल, सांसद अनिल बलूनी के आवास पर किया गौपूजन

PM मोदी ने धूमधाम से मनाया उत्तराखंड का लोकपर्व इगास बग्‍वाल, सांसद अनिल बलूनी के आवास पर किया गौपूजन​

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल को मनाने के लिए सांसद अनिल बलूनी के आवास पर पहुंचे. इस मौके पर उन्‍होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल को मनाने के लिए सांसद अनिल बलूनी के आवास पर पहुंचे. इस मौके पर उन्‍होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को भाजपा के व‍रिष्‍ठ नेता और सांसद अनिल बलूनी के दिल्‍ली स्थित आवास पर पहुंचे. मौका था इगास बग्वाल (Igas Bagwal) लोकपर्व का. भाजपा सांसद हर साल यह पर्व मनाते हैं, लेकिन इस बार पीएम मोदी के पहुंचने से यह खास मौका और भी खास हो गया.

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तराखंड का यह लोकपर्व मनाने के लिए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अनेक लोग बलूनी के आवास पर पहुंचे. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोकपर्व इगास-बग्वाल पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही गौपूजन और तुलसी पूजन कर इगास की ज्योति प्रज्वलित की.

दिवाली के 11वें दिन उत्तराखंड में इगास बग्वाल का पर्व मनाया जाता है. इसे बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद हर साल अपने आवास पर इगास बग्वाल मानते आए हैं. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी भी पौड़ी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी के आवास पर उत्तराखंड के इस लोकपर्व को… pic.twitter.com/8NtfgeJJEg

— NDTV India (@ndtvindia) November 11, 2024

PM मोदी ने पहनी उत्तराखंड की परंपरागत टोपी

पीएम मोदी ने इस मौके पर आयोजित समारोह के दौरान उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनी. बलूनी के आवास से सामने आई तस्‍वीरों में पीएम मोदी के साथ साधु-संत भी नजर आ रहे हैं.

दिवाली के 11वें दिन मनाया जाता है यह लोकपर्व

दिवाली के 11वें दिन उत्तराखंड में इगास बग्वाल का पर्व मनाया जाता है. इसे बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है. इस मौके पर लोगों में उत्‍साह देखते ही बनता है.

इस बार भी इगास को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया. जगह-जगह लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमते दिखाई दिए.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.