प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 14 दिसंबर को संविधान को लेकर होने वाली चर्चा का लोकसभा में जवाब देंगे.
संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान संविधान को लेकर इस सप्ताह चर्चा की जाएगी. संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में लोकसभा में आयोजित चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जवाब देंगे. कुछ दिनों पहले संसद में गतिरोध बढ़ने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी पार्टियां संविधान पर चर्चा करने के लिए तैयार हो गई थीं.
लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर बहस होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को जवाब देंगे. वहीं इस मुद्दे पर राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को सांसद चर्चा करेंगे. राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई थी सर्वदलीय बैठक
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामे और गतिरोध के मद्देनजर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इसी बैठक के दौरान उन्होंने संविधान को लेकर चर्चा का प्रस्ताव रखा था, जिस पर सभी दलों के नेताओं ने अपनी सहमति जताई थी.
लोकसभा अध्यक्ष के साथ इसी बैठक के दौरान विपक्षी पार्टियां गतिरोध खत्म कर संसद को सुचारू रूप से चलाने पर भी सहमत हो गई थीं.
26 नवंबर 1949 को अंगीकार किया था संविधान
बता दें कि 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने औपचारिक रूप से संविधान को अंगीकार किया था और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया था. इसके बाद भारत एक संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ. केंद्र सरकार ने 2015 में 1949 में भारतीय संविधान को अंगीकार करने के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया गया.
NDTV India – Latest