लोकसभा चुनाव के पहले प्रोजेक्ट्स की बौछार: पीएम मोदी का 3 दिनों में 5 राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, ओडिशा, बिहार, तेलंगाना का तूफानी दौरा

PM Modi 3 days 5 states visit: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्यों के दौरे पर हैं। पश्चिम बंगाल, झारखंड व बिहार का दौरा करने के बाद पीएम मोदी सोमवार से तीन दिनों तक पांच राज्यों के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 4 से 6 मार्च तक को तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान वह हजारों करोड़ों की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे।

क्या है पीएम नरेंद्र मोदी का तीन दिनों का शेड्यूल?

पीएम मोदी 4 मार्च को तेलंगाना के आदिलाबाद में सबसे पहले जाएंगे। सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह यहां 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यहां के कार्यक्रमों को निपटाने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु जाएंगे। तमिलनाडु के भाविनी वह शाम साढ़े तीन बजे पहुंचेंगे।

5 मार्च को तेलंगाना में कार्यक्रम

प्रधानमंत्री 5 मार्च को तेलंगाना में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मंगलवार सुबह वह हैदराबाद में नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (सीएआरओ) केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सुबह लगभग 11 बजे तेलंगाना के संगारेड्डी में 6,800 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

तेलंगाना के बाद ओडिशा पहुंचेंगे। यहां वह दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे जाजपुर के चंडीखोले में 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

6 मार्च को बंगाल और बिहार में दोबारा होंगे पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी 6 मार्च को दूसरी बार पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। बुधवार को सुबह करीब 10:15 बजे पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बिहार के बेतिया में 8,700 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Related Post