Pushpa 2 Box Office Collection In Hindi: अल्लू अर्जुन के लीड रोल वाली पुष्पा-2 ने हिंदी वर्जन में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है.
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और रिलीज के बाद पहले पूरे दिन उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की. एक्शन एंटरटेनर ने घरेलू बाजार में 74% और दुनिया भर में 70% की जबरदस्त उछाल दर्ज की जो दूसरे शनिवार (14 दिसंबर) को वापस उछाल था. इसने फिल्म को ₹1200 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंचने में मदद की. फिल्म की एक और ताजा उपलब्धि के बारे में बात करें तो ये सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म मेकर्स के जारी आंकड़ों को मुताबिक पुष्पा-2 ने 507.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
पुष्पा 2 द रूल ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन कमाई की
Sacnilk के मुताबिक सिनेमाघरों में 10 दिन पूरे करने के बाद शनिवार (14 दिसंबर) रात तक पुष्पा 2 ने दुनियाभर में ₹1196 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने शनिवार को ₹86 करोड़ की कमाई की जबकि शुक्रवार को इसने ₹51 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के प्रीमियर पर एक प्रशंसक की मौत के सिलसिले में हैदराबाद पुलिस ने लीड स्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद 70% की उछाल आई है.
सैकनिल्क ने बताया कि पुष्पा 2 ने अपने दसवें दिन, शनिवार को भारत में ₹63.30 करोड़ की कमाई की. इससे इसकी घरेलू कमाई ₹826 करोड़ (कुल ₹986 करोड़) से भी ज्यादा हो गई. फिल्म ने विदेशों में भी ₹210 करोड़ की कमाई की है.
पुष्पा 2: द रूल 2021 की हिट पुष्पा: द राइज का सीक्वल है, जिसने दुनिया भर में ₹340 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और अल्लू अर्जुन को एक पैन इंडिया स्टार बना दिया. सीक्वल में उन्हें गैंगस्टर पुष्पा राज के रूप में वापस लाया गया है. रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी पहले भाग से अपने रोल दोहराते हैं. पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.
NDTV India – Latest
More Stories
कपूर खानदान के इवेंट में रणबीर कपूर और सैफ अली खान के बीच बहस! छोटे नवाब गुस्से में हाथ जोड़कर ओके कहते आए नजर
यूरोप ट्रिप प्लान कर रहे लोगों के लिए इंडियन ट्रैवलर ने शेयर की ‘टॉयलेट टिप्स’, नेटिजन्स ने इस तरह किया रिएक्ट
इन 5 तरीकों से निकल सकते हैं Toxic Relation से, खुशहाल हो जाएगा आने वाला जीवन