Pushpa: The Rule – Part 2 Box Office Collection Day 16: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है.
Pushpa: The Rule – Part 2 Box Office Collection Day 16: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. वहीं तीसरे वीकेंड की शुरूआत में ही फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड बना दिया है. इसके साथ ही फिल्म 2024 की पहली फिल्म बन गई है, जिसने भारत में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं साल 2024 खत्म होते होते और 2025 की शुरूआत से पहले उम्मीद न के बराबर है कि कोई नई फिल्म ऐसा करने में कामयाब हो पाएगी, जिसके चलते पुष्पा 2 इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसने 2024 में भारत में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही फिल्म ने जवान, पठान, एनिमल, स्त्री 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ नया परचम लहराया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 13.75 करोड़ की कमाई करके भारत में पुष्पा 2 का कलेक्शन 1004.35 करोड़ हो गया है. इसमें तेलुगू में 297.8 करोड़, हिंदी में 632.6 करोड़, तमिल में 52.8 करोड़, कन्नड़ में 7.16 करोड़ और मलयालम में 13.99 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 1500 करोड़ पार का है.
14 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवे दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 37.45 करोड़ के साथ पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं नौंवे दिन 36.4 करोड़, दसवें दिन 63.3 करोड़, ग्यारवे दिन 76.6 करोड़, 12वें दिन 26.95 करोड़ और 13वें दिन 24.35 करोड़ और 14वें दिन 20.55 करोड़ और 15वें दिन 17.65 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 264.8 करोड़ रहा है.
गौरतलब है कि इस हफ्ते भी कई फिल्में रिलीज हुई हैं. वहीं क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की बेबी जॉन भी रिलीज होने को तैयार है, जिसके चलते देखना होगा कि इसका पुष्पा 2 की कमाई पर कितना असर पड़ता है.
NDTV India – Latest
More Stories
गलती से दानपात्र में गिरा श्रद्धालु का आईफोन, मंदिर बोला- अब यह हमारा है
AAP के सुखबीर सिंह दलाल बीजेपी में हुए शामिल
वीमेन स्वेटशर्ट, जैकेट से लेकर जीन्स और ट्राउज़र तक, इस Myntra Sale में भारी छूट में मिलेगा सब कुछ