December 27, 2024
Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: 19 दिन बाद हल्की पड़ी पुष्पा की फायर, कमाई में दिखी गिरावट, खाते में आए इतने करोड़

Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: 19 दिन बाद हल्की पड़ी पुष्पा की फायर, कमाई में दिखी गिरावट, खाते में आए इतने करोड़​

Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 लगातार अच्छी कमाई कर रही है लेकिन अब लग रहा है कि धीरे-धीरे इसमें गिरावट देखने को मिलेगी.

Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 लगातार अच्छी कमाई कर रही है लेकिन अब लग रहा है कि धीरे-धीरे इसमें गिरावट देखने को मिलेगी.

Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा 2: द रूल जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. Sacnilk.com की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिल्म ने दुनिया भर में 1074.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. जी हां आपने सही पढ़ा! शुरुआती अंदाजे के हिसाब से पुष्पा 2 ने 19वें दिन 12.25 करोड़ रुपये कमाए जो अब तक का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन है. यह फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज हुई और इसने 10.65 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद अपने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये कमाए.

यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और दंगल के बाद अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 का मुकाबला अब वरुण धवन की एक्शन फिल्म बेबी जॉन से होगा जिसमें कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पुष्पा 2: द रूल के बाद पुष्पा 3: द रैम्पेज आएगी. हालांकि पुष्पा 2: द रूल विवादों में घिरी होने के बावजूद ब्लॉकबस्टर रही है. संध्या थिएटर में इसके प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की दुखद मौत हो गई.

कब हुआ था हादसा ?

4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी और पुष्पा 2 की को-स्टार रश्मिका मंदाना के साथ हैदराबाद के संध्या थिएटर गए. अल्लू अर्जुन की मौजूदगी से अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की. अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की जिन्होंने खुद को ओयू जेएसी (उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्रों की संयुक्त कार्रवाई समिति) बताया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.