Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही धूम मचाना शुरू कर दिया था, और दूसरे दिन से फिल्म ने हर दिन बॉक्स ऑफिस पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द राइज का सीक्वल पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. पुष्पा 2 को लेकर फैंस के बीच दीवानगी केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है. यह वजह है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब पुष्पा 2 ने अपने छठे दिन में एक और नई और बड़ी कामयाबी हासिल की है, जो आज तक भारत की कोई भी फिल्म हासिल नहीं कर पाई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 ने अपने छठे दिन 1000 करोड़ रुपये से कुछ ही दूर पर है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने छठे दिन करीब 55 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. जिसमें बदलाव होने की संभावना है. अभी तक देखा जाएगा तो पुष्पा 2 ने अब तक 977 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.
पुष्पा 2 ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही धूम मचाना शुरू कर दिया था, और दूसरे दिन से फिल्म ने हर दिन बॉक्स ऑफिस पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. भारत में पुष्पा 2 ने पहले दिन 70-80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन से कलेक्शन में लगातार इजाफा देखने को मिला.
पुष्पा 2 का हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पुष्पा 2 की हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त कमाई हो रही है, जो दर्शकों की फिल्म के प्रति दीवानगी को दिखाता है. फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन शानदार बना हुआ है. आगे भी इस फिल्म के कलेक्शन में और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर आगामी वीकेंड पर.
NDTV India – Latest
More Stories
FBI की अगुवाई के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव ; डोनाल्ड ट्रंप
GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में’ के नए ट्विस्ट से सावी और रजत की जिंदगी में आएगा भूचाल, एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने दिया नया अपडेट
पहले हीरोइन को मारा जोरदार थप्पड़, फिर खुद ही फूट फूट कर रोने लगा ये हीरो