Rajasthan Class 8th Exams 2025: राजस्थान बोर्ड से एक बड़ी खबर आ रही है. वह यह कि राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 8वीं परीक्षा टाइम टेबल में बदलाव किया है. बोर्ड ने थर्ड लैंग्वेज परीक्षा को रीशेड्यूल किया है.
Rajasthan Board RBSE Class 8th Exam Time Table 2025 Revised: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSER) राजस्थान ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा टाइम टेबल रीवाइज्ड कर दिया है. आरबीएसई कक्षा 8वीं न्यू डेटशीट 2025 के मुताबिक राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं थर्ड लैंग्वेज का पेपर अब 2 अप्रैल 2025 को होगा. पहले थर्ड लैंग्वेज की परीक्षा अलग तिथि पर होने वाली थी, लेकिन अब यह अगले महीने की 2 तारीख को होगी. राजस्थान के शिक्षा विभाग परीक्षा के रजिस्ट्रार नरेंद्र कुमार सोनी ने इसकी जानकारी दी.
शिक्षा विभाग परीक्षाएं के रजिस्ट्रार नरेंद्र कुमार सोनी ने कहा, ”प्रासंगिक दिशा-निर्देशों/पत्रों के अनुसार, प्राइमरी एजुकेशन कम्प्लीशन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (कक्षा 8वीं), 2025 (जनरल स्कूल) थर्ड लैंग्वेज विषय के लिए परीक्षा शेड्यूल संशोधित किया जाता है और अब यह परीक्षा 2 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. तदनुसार, संशोधित परीक्षा शेड्यूल जारी किया जा रहा है. श्रवण बाधित विद्यालयों (मूक बधिर विद्यालयों) के लिए परीक्षा शे्ड्यूल अपरिवर्तित रहेगा, जैसा कि पहले 15 फरवरी 2025 को जारी किया गया था.”
आरबीएसई कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2025 के अनुसार राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 4.30 बजे तक चलेगी.
IGNOU बीएड प्रवेश परीक्षा 2025, एडमिट कार्ड रिलीज डेट पर लेटेस्ट अपेडट, आज है संभावना
राजस्थान बोर्ड 8वीं रीवाइज्ड टाइमटेबल 2025 (Rajasthan Class 8th Revised Time Table 2025)
तारीख विषय
20 मार्च 2025 अंग्रेजी
21 मार्च 2025 हिंदी (01)
22 मार्च, 2025 विज्ञान (07)
24 मार्च, 2025 सामाजिक विज्ञान (08)
25 मार्च, 2025 गणित (09)
28 मार्च, 2025 संस्कृत (71) / उर्दू (72) / गुजराती (73) / सिंधी (74) / पंजाबी (75) / संस्कृत (96) (संस्कृत शिक्षा विभाग)
CSIR UGC NET 2024 आंसर-की जारी, डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक और ऑब्जेक्शन दर्ज करने के स्टेप
NDTV India – Latest
More Stories
पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा क्यों रही खास? जानिए दोनों देशों के बीच कौन से समझौते हुए
श्रीलीला संग डेटिंग की खबरों के बीच नोरा फतेही ने कार्तिक आर्यन पर कसा तंज, कह डाली ये बात
भैंसा गाड़ी पर ठाठ से निकलेंगे ‘लाट साहब’, बरसाए जाएंगे जूते-चप्पल, जुलूस से पहले तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें