Rajasthan new Chief Minister: राजस्थान सरकार के मुखिया को लेकर संस्पेंस समाप्त हो चुका है। भजनलाल शर्मा को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं और अब सीधे सीएम बना दिए गए हैं। राजकुमारी दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। जबकि वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का फैसला हुआ है।
सीएम बने भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। यह उनका पहला विधानसभा चुनाव था। यानि पहली ही बार में सीएम की कुर्सी मिल गई। भजनलाल राजस्थान में बड़े ब्राह्मण चेहरे हैं। वो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भी हैं। ये इकलौते ऐसे प्रदेश महामंत्री हैं, जिन्होंने तीन प्रदेश अध्यक्ष के साथ काम किया है। भजनलाल शर्मा अभी 55 साल के हैं और पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
More Stories
भारत में बीते 60 सालों में 250 भाषाएं विलुप्त हो गईं, अमेरिका में हैं 328 जीवित भाषाएं, जानिए ऐसे कई Unknown Facts
“बाघ की खाल पहनने से कोई भेड़िया… “: पुष्पा मूड में एकनाथ शिंदे, जानिए किस-किस को सुना गए
संडे को एक और क्रिकेट मैच, चीफ जस्टिस और सॉलिसिटर जनरल की टीमों का होगा आमना-सामना