REET 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा हर साल रीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह एक पात्रता परीक्षा है, जो राजस्थान में शिक्षकों की पात्रता की जांच के लिए होता है. इस साल यह परीक्षा फरवरी में होने जा रही है, जिसके लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है.
REET 2025 Registration: रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज, 15 जनवरी 2025 को रीट 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक रीट 2025 के लिए अपने आवेदन फॉर्म जमा नहीं किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
रीट 2025 परीक्षा में दो पेपर होते हैं-पेपर 1 और पेपर 2. रीट 2025 आवेदन शुल्क का भुगतान पेपर के आधार पर किया जाता है. मसलन अगर उम्मीदवार पेपर 1 या पेपर 2 के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे 550 रुपये देनें होंगे. वहीं पेपर 1 के साथ पेपर 2 देने पर उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा. रीट 2024-25 आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
रीट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें | How to Apply for REET 2025?
सबसे पहले उम्मीदवार रीट की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर ‘REET 2025 registration link’लिंक पर क्लिक करें.
यह आपको एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
यहां आपको लॉगिन करने के लिए अपना चालान नंबर, मां का नाम और जन्म तिथि दर्ज करनी होगा.
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें.
11 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन
सोमवार की शाम तक रीट 2025 परीक्षा के लिए 11 लाख 42 हजार 107 आवेदन किया है. इनमें लेवल एक के 2 लाख 84 हजार 869 आवेदन, लेवल दो के 7 लाख 66 हजार 805 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 90 हजार 433 उम्मीदवारों ने दोनों स्तरों के लिए आवेदन किया है.
CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द
क्या है रीट परीक्षा
रीट का फुल फॉर्म राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है. यह राजस्थान शिक्षकों के लिए एक पात्रता परीक्षा. यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) द्वारा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं – लेवल 1 और लेवल 2. लेवल 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो 1 से 5 तक की प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं जबकि लेवल 2 उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए है जो कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं. जो लोग कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें दोनों स्तरों के लिए उपस्थित होना होता है.
रीट परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता
प्राइमरी टीचर लेवल-1 के लिए: जिन उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष योग्यता है और साथ ही दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में हो या उत्तीर्ण हो या 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड) के अंतिम वर्ष में हो / दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (विशेष शिक्षा) या डिग्री के अंतिम वर्ष में होने के साथ दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में हो या उत्तीर्ण हैं, वे आवेदन कर सकते हैं.
अपर प्राइमरी टीचर लेवल-2: जिन उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर और 1 वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना. या बैचलर और 2-वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना या कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर और 1 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना या कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर और एनसीटीई नियमों के तहत 1-वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना या कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और 4-वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना/4-वर्षीय बी.ए/बी.एससी.एड या बी.ए.एड/बी.एससी.एड के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना.
NDTV India – Latest
More Stories
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अलीबाग के विला में करेंगे गृह प्रवेश पूजा, हाउस वार्मिंग पार्टी की तैयारियां जोरों पर
कौन हैं हर्षा रिछारिया? ग्लैमर छोड़ क्यों अपनाया आध्यात्म… महाकुंभ की ‘सबसे सुंदर साध्वी’ का Exclusive इंटरव्यू
बर्थडे पर मायावती को SC से मिली बड़ी राहत, 15 साल पुरानी याचिका पर सुनवाई बंद