Saiya Sipahi Devra Kisaan Bhojpuri Song: भोजपुरी की मशहूर सिंगर करिश्मा कक्कड़ और जानी-मानी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया गाना रिलीज सइयां सिपाही देवरा किसान रिलीज हो गया है.
Saiya Sipahi Devra Kisaan: भोजपुरी की मशहूर सिंगर करिश्मा कक्कड़ और जानी-मानी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) का नया गाना रिलीज सइयां सिपाही देवरा किसान (Saiya Sipahi Devra Kisaan Bhojpuri Song) रिलीज हो गया है. माही श्रीवास्तव अपनी फिल्म जया की वजह से कुछ समय से सुर्खियों में हैं और इस फिल्म से उनको जबरदस्त लोकप्रियता भी हासिल हुई है. माही श्रीवास्तव की आने वाली फिल्म ‘लॉटरी’ है. बेशक लॉटरी को रिलीज होने में अभी थोड़ा समय है, लेकिन हमेशा की तरह माही श्रीवास्तव ने एक बार फिर अपने एक्सप्रेशंस से फैन्स का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है. करिश्मा कक्कड़ का गाया और माही श्रीवास्तव की शानदार अदाकारी वाला भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
भोजपुरी सॉन्ग ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ जय जवान जय किसान का नारा बुलंद कर रहा है. इसके वीडियो में दर्शाया गया है कि एक बहु अपने ससुराल में पूरे परिवार की तारीफ करती हुई दिख रही है. वह अपने सौभाग्य को लेकर काफी खुश है. उसे मायके के जैसा फील आ रहा है. उसका पति फौजी जवान देश की सेवा में रत है और देवर किसान है, जो खेतों में अन्न उपजाकर देश के लोगों पेट भरता है. इस गाने के वीडियो में बहु के रूप में माही श्रीवास्तव नाचते झूमते हुए कह रही है कि…’ससुरा में आके भाग जागा, पियाजी से दिल हमार लागल, ओसही मिलल परिवरवा, चाहे जइसे राम जी से माँगल, एगो रहे सीमवा प एगो रहे खरिहनवा रामा, सइयां सिपहिया हमर देवरा किसनवा रामा…’
भोजपुरी सॉन्ग सइयां सिपाही देवरा किसान
भोजपुरी सॉन्ग ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने खास अंदाज में गाया है. इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
‘मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं…’, रेप-हत्या का दोषी संजय राय ने खुद को बताया बेगुनाह, जानें कोर्ट में क्या-क्या कहा
महाकुंभ 2025 : अदाणी ग्रुप 101 साल पुराने संगठन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की कर रहा सेवा
सैफ अली खान की इंश्योरेंस डिटेल लीक, इलाज के लिए किया 35.95 लाख का मेडिक्लेम, इस डेट को होंगे डिस्चार्ज