Allahabad High Court Vacancy 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिसर्च एसोसिएट के लिए भर्ती निकाली है वेकैंसी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Allahabad High Court Vacancy 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिसर्च एसोसिएट पोस्ट पर वैकेंसी निकली है. वैकेंसी को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2025 है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 36 पदों को भरा जाएगा. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2025 है. स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू टेस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट 27 मई को जारी किया जाएगा.
इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है. एडमिट कार्ड मई का अंतिम सप्ताह तक जारी किया जाएगा. स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू टेस्ट की तारीख जुलाई का दूसरा शनिवार या दूसरा रविवार 2025 है. रिजल्ट की तारीख जुलाई के लास्ट में होगी.
कौन कर सकता है इस भर्ती के लिए अप्लाई
किसी भी मान्यता प्राप्त किसी भी लॉ कॉलेज या विश्वविद्यालय से वर्तमान कैलेंडर वर्ष, यानी 2025 में पांच साल या तीन साल की लॉ की डिग्री होनी चाहिए.जो उम्मीदवार 2025 में एलएलबी ( लास्ट ईयर) एग्जाम में शामिल हुए थे और रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा डाटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा
भर्ती के नोटिस के कैलेंडर वर्ष की पहली जुलाई को आवेदक की आयु 21 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए तथा 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क देना होगा.
सैलरी इतनी मिलेगी
रिसर्च एसोसिएट पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 25,000 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-कंप्यूटर साइंस में बनाना चाहते हैं करियर, QS रैंकिंग में इंडिया के इन टॉप इंस्टीट्यूट में ले सकते हैं एडमिशन
NDTV India – Latest
More Stories
इस कमरे के बिखरे सामान में कहीं एक मकड़ी छिपी है, क्या आप 7 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?
5 साल में नहीं बना नेशनल हाईवे, तो किसानों को जमीन वापस! NH ऐक्ट में बड़े बदलाव की तैयारी
शेर का बच्चा चुपके से अपने सो रहे माता-पिता के पास पहुंचा, उन्हें ऐसे डराया, चौंककर उठ गया शेर, फिर जो हुआ