Sikandar Box Office Collection Day 9:द पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर इन दिनों सुर्खियों में है. इस फिल्म का निर्देशन गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके एआर मुरूगदॉस ने किया है. सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसी कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.
Sikandar Box Office Collection Day 9: ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर इन दिनों सुर्खियों में है. इस फिल्म का निर्देशन गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके एआर मुरूगदॉस ने किया है. सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसी कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. सिकंदर को सिनेमाघरों में रिलीज हुए नौ दिन हो चुके हैं और अब सलमान खान की इस फिल्म के नौवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने सबसे कम कमाई की है. भाईजान की यह फिल्म सिर्फ 2 करोड़ रुपये कमा पाई है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. ऐसे में सिकंदर की कुल कमाई 104 करोड़ रुपये हो गई है. आठवें दिन यानी रविवार को सिकंदर ने 4.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 102.25 करोड़ हो गया. 7 दिनों में सिकंदर की कमाई देखें तो संडे को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ने 26 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा ईद के मौके पर 29 करोड़ तक पहुंचा. लेकिन हॉलीडे खत्म होते ही तीसरे दिन कमाई 19.5 करोड़ तक पहुंच गई है.
चौथे दिन यह आंकड़ा 9.75 करोड़ तक पहुंचा. जबकि पांचवे दिन सिर्फ 6 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. इसके बाद छठे दिन 3.6 करोड़ की कमाई ही फिल्म ने हासिल की. लेकिन सातवें दिन पहले शनिवार को 4 करोड़ तक पहुंचा. गौरतलब है कि सिकंदर का निर्देशन करने वाले एआर मुरुगादॉस ने 2008 में ब्लॉकबस्टर गजनी को डायरेक्ट किया था. इसके अलावा उनकी 2014 में हॉलिडे और 2016 में अकीरा भी है. इसके बाद 9 साल बाद उन्होंने सिकंदर के साथ बॉलीवुड में वापसी की है, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक स्मिता पाटिल, किशोर और जतिन सरना भी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
तरबूज और खरबूजा खाते हैं रोज तो जान लीजिए कौन-सा फल है फायदेमंद, क्या दोनों को साथ खाया जा सकता है?
Neetu Kapoor पेट की सेहत अच्छी रखने के लिए पीती हैं चावल से बनने वाली यह ड्रिंक, पाचन को मिलते हैं प्रोबायोटिक्स
Vat Savitri Vrat 2025: कब है वट सावित्री व्रत? इस दिन क्यों करते हैं बरगद के पेड़ की पूजा, जानें महत्व और मुहूर्त