Singham Again Box Office Collection Day 2: शनिवार को बाजीराव सिंघम की दहाड़, दो दिनों में सिंघम अगेन ने पार किया ये आंकड़ा​

 Singham Again Box Office Collection Day 2 : बाजीराव सिंघम लौट आया है और इस बार वह अकेला नहीं अपनी कॉप यूनिवर्स की फौज लेकर बॉक्स ऑफिस पर आया है.

Singham Again Box Office Collection Day 2 : बाजीराव सिंघम लौट आया है और इस बार वह अकेला नहीं अपनी कॉप यूनिवर्स की फौज लेकर बॉक्स ऑफिस पर आया है. 1 नवंबर को रिलीज हुई रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन में इस बार अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. वहीं इसके चलते बॉक्स ऑफिस पर सिंघम की दहाड़ तो देखनी बनती है, जिसने केवल दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके चलते देखना होगा कि पहले हफ्ते का कलेक्शन कितना होने वाला है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 43.5 करोड़ की कमाई करने के बाद भारत में दूसरे दिन सिंघम अगेन ने 41.50 करोड़ की कमाई की है. वहीं दो दिनों भारत में नेट कलेक्शन 85 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ पार हो गया है, जो कि गुड न्यूज से कम नहीं है. वहीं बजट की बात करें तो 350−375 करोड़ में सिंघम अगेन बनी है. 

इससे पहले एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान ने मेकर्स द्वारा शेयर किए गए कलेक्शन के आंकड़ों को फर्जी बताते हुए तंज कसा था. उन्होंने एक्स पर लिखा, अगर 100-100 करोड़ की फिल्में बनाएं और फिर उन्हें सक्सेसफुल बताने के लिए करोड़ों की टिकटे खरीदें तो ये कोई अच्छा बिजनेस नहीं. केआरके के ट्वीट के बाद फैंस उन्हें रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि यह कामयाबी उन्हें हजम नहीं हो रही है.

गौरतलब है कि सिंघम अगेन से टकराने कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 आई है, जो पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 55 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि दूसरे दिन भी धूआंधार कमाई करती दिख रही है. 

 

 NDTV India – Latest